Advertisment

नोएडा के लिए राहत भरी खबर, कम हुए कोरोनावायरस के मामले

नोएडा के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. यहां कोरोनावायरस के मामलों में कमी देखने को मिली है. नोएडा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 457 नए मामले सामने आए हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Coronavirus In India

UP Coronavirus Cases( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

नोएडा के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. यहां कोरोनावायरस के मामलों में कमी देखने को मिली है. नोएडा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 457 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इससे पहले एक दिन में नोएजडा में संक्रमित मरीजों की संख्या हजार के ऊपर पहुंच रहा था. नोएडा में पिछल 24 घंटे में 856 से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. हालांकि मौत का आंकड़ा सिंगल डिजिट में जरूर है लेकिन यह परेशान करने वाला है.एक दिन में 7 लोगों की मौत हुई है.  बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है. सोमवार को प्रदेश में 9391 नए कोरोना संक्रिमत लोग मिले हैं.

वहीं 24837 मरीज संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो गए, जबकि 285 मरीजों की मौत हो गई. वर्तमान में प्रदेश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 88.92 प्रतिशत है. अब यहां कोरोना वायरस की रिकवरी की दर लगभग 90 प्रतिशत हो गई है. इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए आज से वैक्सीनेशन 23 जिलों में शुरू हो गया है.

और पढ़ें: ब्लैक फंगस के इलाज के लिए दिशानिर्देश बना रहा AIIMS

स्वास्थ्य विभाग से मिले आकड़ों के अनुसार, गोरखपुर में 542 और लखनऊ में 517 नए केस मिले. मेरठ में रविवार को जहां प्रदेश में सर्वाधिक 782 केस मिले थे, आज संख्या सिमटकर 452 पर आ गई. इनके साथ ही सहारनपुर में 458 तथा गौतमबुद्धनगर में 457 केस मिले हैं. अब लखनऊ में एक्टिव केस 9849 हैं तो बीते 24 घंटे में यहां पर मृतकों की संख्या उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 22 रही. यहां पर कुल 2268 लोगों की मौत हुई है जबकि बीते 24 घंटे में 1663 लोग इसके संक्रमण से मुक्त हुए हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में लखनऊ में 22, कानपुर में 21 और गाजियाबाद व सहारनपुर में 11-11 लोगों की मौत हुई है.

गौरतलब है कि कि बीते 24 घंटों में कोरोना से 4,329 मौतों के साथ भारत में कोविड संक्रमण की सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. इसकी जानकारी मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी. हालांकि, दूसरी तरफ कोरोना के 2,63,533 नए मामले सामने आए, जो कि 26 दिनों में सबसे कम थे. 21 अप्रैल के बाद पहली बार सोमवार को कोविड मामलों की संख्या तीन लाख से कम आई.

भारत में 12 मई को कोरोना से 4,205 लोगों की जाने गई, जबकि 7 मई को देश में 4,14,188 के अपने उच्चतम मामले दर्ज किए गए थे. महाराष्ट्र अब तक की सबसे ज्यादा मौतों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है, पिछले सप्ताह दर्ज किए गए सबसे ज्यादा मामलों में पश्चिमी राज्य कर्नाटक से आगे निकल गया है.

Uttar Pradesh covid-19 यूपी coronavirus कोरोनावायरस कोविड-19 Noida UP Corona Cases नोएडा कोरोना केस
Advertisment
Advertisment
Advertisment