उत्तर प्रदेश के दूसरी लहर की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है. राज्य के सभी जिलों में 600 से कम सक्रिय केस हो गए हैं. अब सिर्फ शाम सात बजे से सुबह सात बजे नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा. राज्य में लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर समेत सभी जिले अनलॉक हो गए. सिर्फ 7 बजे शाम से 7 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इन सभी जिलों में सक्रिय केस 600 से कम हो गए हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 797 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2.85 लाख नमूनों की जांच की गई. रिकवरी रेट 97.1 फीसदी है. पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी है.
प्रदेश में मंगलवार सुबह तक कोरोना के कुल सक्रिय मामले 14000 रह गए हैं. इनमें से 9,286 होम आइसोलेशन में हैं. मुख्यमंत्री योगी ने आगाह किया कि वायरस कमजोर पड़ा है, समाप्त नहीं हुआ. थोड़ी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है. बिना मास्क के बाहर न निकलें और सामाजिक दूरी का पालन करें.
और पढ़ें: कोरोना से जंग में योगी मॉडल कारगर, UP में एक हजार से नीचे आए नए केस
पिछले दो महीने से ज्यादा वक्त से कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. राज्य में लगातार कम हो रहे संक्रमण को देखते हुए अब सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिए गए हैं.
यूपी सरकार की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में सफल सिद्ध हुई है. इसी का परिणाम है कि लगातार संक्रमण के केस कम हो रहे हैं. 25 करोड़ की आबादी के बाद भी यूपी में जितने एक्टिव केस बचे हैं उतने कई राज्यों में नए केस आ रहे हैं. अब प्रदेश में कुल सक्रिय केस 14 हजार बचे हैं.
हैं.
बता दें कि राज्य में सोमवार को बीते 24 घंटों में 727 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि 81 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 15,681 रह गई है. करीब डेढ़ महीने बाद एक दिन में 100 से कम मरीजों की मौत हुई है. रविवार को प्रदेश में 3.10 लाख सैंपल की जांच की गई. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 15,681 सक्रिय केस दो अप्रैल को थे. कोरोना संक्रमित इन मरीजों में से 9,286 रोगी होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. अब तक प्रदेश में कुल 16.99 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.62 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं.
प्रदेश के कुल 72 जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गए हैं. 24 घंटे में 727 नए केस मिले तो वहीं 2860 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए, जिसके चलते प्रदेश में कोरोना से एक्टिव केस का ग्राफ 15,681 तक आ गया है. अभी लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर में 600 की संख्या से ऊपर कोरोना एक्टिव केस हैं. लखनऊ में 777, मेरठ में 898 और गोरखपुर में 623 एक्टिव मामले बचे हैं.
ये भी पढ़ें: आगरा के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 7 मरीजों की मौत
अब रिकवरी रेट बढ़कर 97.8 प्रतिशत हो गया है. बीते 24 घंटे में 2.80 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और अब तक कुल 5.16 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. अब पॉजिटिविटी रेट 0.3 फीसदी है. यूपी में सोमवार को कोरोना से संक्रमित 81 और रोगियों की मौत हुई. अब तक कुल 21,333 मरीज जान गंवा चुके हैं.
प्रदेश में 22 जिले ऐसे हैं, जहां पर कोरोना के सौ से कम मरीज हैं. वहीं नौ जिलों में 50 से भी कम रोगी रह गए हैं. जिन जिलों में 50 से कम रोगी हैं, उनमें बांदा में 41, कन्नौज में 40, फतेहपुर में 38, चित्रकूट में 30, कासगंज में 25, कानपुर देहात में 24, हमीरपुर में 18, महोबा में 15 और कौशांबी में 11 सक्रिय हैं.