Sultanpur Crime News: पुलिस के मुताबिक यह हत्या पूरी तरह से सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी. आरोपी पहले से ही हत्या करने की योजना बना चुके थे.
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मर्डर केस सामने आया है जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया. यहां एक युवक की सिर कटी लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है.
पहले रोई, फिर निकली कातिल
घटना फिल्मी कहानी जैसी लगती है. शुरुआत में मृतक की पत्नी ने पति की मौत पर जमकर मातम मनाया और फूट-फूटकर रोई. लेकिन जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, सच सामने आ गया. पुलिस ने जब खुलासा किया तो पता चला कि वही पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रच चुकी थी.
शराब पिलाकर की गई हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी प्रेमी जयप्रकाश ने मृतक महेश को पहले शराब पिलाई. नशे की हालत में जब महेश चलने-फिरने की स्थिति में नहीं रहा, तो जयप्रकाश उसे घर छोड़ने के बहाने रास्ते में ले गया. एक पेड़ के नीचे गिराने के बाद उसने मृतक की पत्नी पूजा को फोन कर बुलाया. मौके पर दोनों ने मिलकर महेश पर हमला किया. जयप्रकाश ने चाकू से महेश का गला रेत दिया, जबकि पत्नी पूजा ने ईंट से उसके सीने पर वार किया. इसके बाद दोनों ने शव को घर से दूर फेंक दिया ताकि शक न हो.
अवैध संबंध बना हत्या की वजह
पुलिस पूछताछ में पूजा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसका जयप्रकाश से अवैध संबंध था. पति महेश ने कई बार दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसी डर और परेशानी के चलते पूजा और जयप्रकाश ने मिलकर महेश को रास्ते से हटाने का फैसला किया.
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह हत्या पूरी तरह से सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी. आरोपी पहले से ही महेश को खत्म करने की योजना बना चुके थे. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इलाके में दहशत
इस वारदात के सामने आने के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि पत्नी और प्रेमी द्वारा इस तरह का खौफनाक कदम उठाना इंसानियत को शर्मसार करता है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि किसी अन्य पहलू का भी खुलासा हो सके. यह घटना न सिर्फ रिश्तों में टूटते भरोसे को दिखाती है, बल्कि समाज को भी झकझोर देने वाली है.
यह भी पढ़ें: Nikki Murder Case: निक्की मर्डर केस में एक और खुलासा, मोबाइल और पेन ड्राइव में छिपे हैं पति विपिन भाटी के कई राज!