Advertisment

दरिंदगी: घर में पत्नी को अकेला छोड़ मां और बच्चों के साथ बाहर गया था कारोबारी...तभी घुस आए आधा दर्जन बदमाश और फिर...

UP: नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव रायपुर सादात निवासी पेंट कारोबारी अपनी मां और बच्चों के साथ मंगलवार की शाम को दवा लेने धामुपर गए हुए थे. जबकि घर में उसकी पत्नी अकेली थी

author-image
Mohit Sharma
New Update
UP Gangrape news

UP Gangrape news ( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

UP: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक कारोबारी के घर में घुसे कुछ डकैतों ने पहले तो लूटपाट की और फिर व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप जैसी जघन्य घटना को अंजाम दिया. इतने पर भी जब दरिंदों को मन नहीं भरा तो उन्होंने महिला के शरीर को जलती सिगरेट से दागा. घटना की खबर लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भिजवाया. पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. 

यह खबर भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: बीजेपी ने जयपुर में जारी किया संकल्प पत्र, नड्डा बोले- जनता को मिलेंगी विशेष सुविधाएं

मां और बच्चों के साथ बाहर गया था पति

यह घटना बिजनौर के नगीना देहात इलाके की बताई जा रही है. यहां हार्डवेयर और पेंट के थोक कारोबारी के घर में घुसे 5 डकैतों ने घटना को अंजाम दिया. नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव रायपुर सादात निवासी पेंट कारोबारी अपनी मां और बच्चों के साथ मंगलवार की शाम को दवा लेने धामुपर गए हुए थे. जबकि घर में उसकी पत्नी अकेली थी. पुलिस को दी गई तहरीर में कारोबारी ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे जब उसकी पत्नी सोने जा रही थी तो पांच हथियारबंद बदमाश पड़ोसी की छत से होते हुए उसके घर में आ घुसे. घर में आहट होने पर उसकी पत्नी ने बदमाशों को देखा तो उन्होंने डरा धमकाकर उसको बंधक बना लिया. आरोपियों ने इस दौरान पीड़िता को कपड़े से नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया. 

यह खबर भी पढ़ें- China Shanxi Fire: चीन के लुलियांग में कोयला कंपनी की इमारत में लगी भीषण आग, 26 लोगों की मौत, 51 झुलसे

बदमाशों ने पीड़िता को शरीर को सिगरेट से दागा

थोड़ी देर बाद जब महिला को होश आया तो बदमाशों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने जलती सिगरेट से उसके शरीर को भी दागा. इस दौरान आरोपियों ने घर में जमकर लूटपाट की. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पीड़िता ने अपने पति को फोन से घटना की जानकारी दी. बाद में पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. 

Source : News Nation Bureau

up Crime news up crime news in hindi UP gang Rape News UP Gang Rape Case UP Gangrape news up gangrape case UP Gangrape
Advertisment
Advertisment