उत्तर प्रदेश के जालौन से बड़ी खबर सामने आई है. यहां उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ( Deputy Chief Minister Keshav Maurya ) के बेटे की कार का एक्सीडेंट हो गया है. हालांकि इस हादसे में डिप्टी सीएम के बेटे को कोई चोट नहीं आई है और वो बाल-बाल बच गए हैं. यह घटना आलमपुर बाईपास के पास की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश कुमार मौर्य आज यानी शनिवार को अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से किसी कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी कार की जोरदार भिंड़त हो गई. घटना की जानकारी तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली.
भाजपा आलाकमान ने केशव प्रसाद मौर्य का कद बढ़ाया
आपको बता दें कि सिराथू विधानसभा से विधायक का चुनाव हारने के बावजूद एक बार फिर से उत्तर प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बना कर भाजपा आलाकमान ने केशव प्रसाद मौर्य का कद बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि उनकी नजर में केशव प्रसाद मौर्य आज भी प्रदेश के बड़े नेता और पिछड़ों की सबसे मजबूत आवाज है और एक चुनाव हारने से आलाकमान की नजर में उनका महत्व कम नहीं हो गया है. शुक्रवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में योगी आदित्यनाथ की पिछली सरकार के लगभग दो दर्जन मंत्री दोबारा जगह नहीं हासिल कर पाएं, यहां तक कि पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री के तौर पर काम करने वाले दिनेश शर्मा को भी इस बार सरकार में जगह नहीं मिल पाई. लेकिन केशव प्रसाद मौर्य पूरे दमखम के साथ नई सरकार में भी उपमुख्यमंत्री के तौर पर ही शामिल हुए.
Source : News Nation Bureau