उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुलखान सिंह को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया है। पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह 30 सितंबर को सेवानिवृत होने वाले थे।
डीजीपी कार्यालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक डीजीपी के सेवा विस्तार के पीछे दुर्गा पूजा, मुहर्रम व दशहरा और आने वाले निकाय चुनाव की सुरक्षा-व्यवस्था को सबसे अहम कारण माना जा रहा है।
सुलखान सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने की खास मुहिम चलाई है। इस दौरान प्रदेश में करीब 20 बदमाश मार गिराए गए, जबकि कई कुख्यात बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। अब तक उप्र में 420 मुठभेड़ हो चुकी हैं, जिसमें 88 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
अपराधियों के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर गत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी सुलखान सिंह की प्रशंसा भी की थी। इसके बाद से ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि डीजीपी को अभी प्रदेश पुलिस की कमान संभालने का और मौका मिलेगा।
सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश शासन ने डीजीपी सुलखान सिंह के छह माह के सेवा विस्तार का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, जिस पर केंद्र सरकार ने तीन माह की सहमति दे दी।
और पढ़ें: कॉलेज प्रबंधक ने छात्रा से अश्लील हरकत व छेड़खानी की
Source : News Nation Bureau