अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति पर ED का शिकंजा, जेल में होगी पूछताछ

जानकारी के मुताबिक ईडी के अलावा सीबीआई की टीम भी प्रजापति से जल्द पूछताछ कर सकती है

author-image
Aditi Sharma
New Update
अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति पर ED का शिकंजा, जेल में होगी पूछताछ
Advertisment

खनन घोटाले की जांच से जुड़े मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर आज ईडी अपना शिकंजा कसेगी. दरअसल इडी आज यानी मंगलवार को लखनऊ जेल में प्रजापति से पूछताछ करेगी. इस दौरान वो अवैध खनन और आय से अधिक संपत्ति को लेकर पूछताछ करेगी औऱ मामले में जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी.

यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट की प्रथा टूटी, मंगलवार के जगह सोमवार को हुई बैठक, इन 12 फैसलों पर लगी मुहर

जानकारी के मुताबिक ईडी के अलावा सीबीआई की टीम भी प्रजापति से जल्द पूछताछ कर सकती है. बता दें खनन मंत्री रहते हुए प्रजापति ने हमीरपुर जिले में 8 खनन पट्टों का अवैध आवंटन किया था. इसके बाद सीबीआई ने नियमों की अनदेखी के चलते इसी साल 2 जनवरी को एफआईआर दर्ज की थी. इस एफआईआर में तत्कालीन खनन गायत्री प्रसाद प्रजापति की भूमिका की जांच का जिक्र किया गया था.

यह भी पढ़ें: न दाढ़ी खींची गई, न जयश्री राम का नारा लगवाया गया, इस वजह से हुई थी मौलाना की पिटाई

इसी आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया था. इसमें सीबीआई की FIR में नामजद सभी आरोपियों के खिलाफ ईडी ने केस दर्ज किया था. इससे पहले ईडी IAS बी. चंद्रकला समेत कई अन्य आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है. जिसके बाद मंगलवारो को प्रजापति से ईडी की पूछताछ होगी. बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच में गायत्री प्रजापति के करीबी भी ईडी की रडार पर हैं.

ed cbi UP Mining Scam Gayatri Prasad Prajapati akhilesh governmnet minister
Advertisment
Advertisment
Advertisment