उत्तर प्रदेश में बदले सियासी हालात में बीजेपी ने जीत के लिए फोर जी प्लान अपनाने का फैसला किया है। गांव, गऊ, गंगा और गीता (4G) के संरक्षण का संदेश लेकर बीजेपी इस चुनाव में वोट हथियाने की कोशिश करने जा रही है।
सबसे बड़े सियासी सूबे से निकलने वाला नतीजा न सिर्फ प्रदेश में बीजेपी और दूसरे दलों का भविष्य तय करेगा बल्कि 2019 में दिल्ली की गद्दी के दावेदार का भी संकेत देगा। यूपी के भदोही जिले से आने वाले बीजेपी किसान मोर्चा के प्रमुख वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि 4G के मुद्दे को लेकर बीजेपी यूपी फतह करेगी।
दरअसल नोटबंदी के बाद विरोधी दल पूरे देश में गांव गरीब और किसानों की परेशानी को आगे रखकर सरकार की किरकिरी कर रहे हैं। बीजेपी अब इसी गांव के मोर्चे पर सबसे ज्यादा तवज्जो देना चाहती है।
उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से सेक्यूलर गठबंधन के नाम पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी साथ आ रहे हैं उसमें बीजेपी के लिए चुनौती बढ़ गई है। खासकर अल्पसंख्यक वोटों के दांव से निपटने के लिए बीजेपी ने गऊ और गंगा की बात की है। ताकि बिना जाति-धर्म की सीमा के सिर्फ किसानों की बात करे।
और पढ़ें: बीजेपी में शामिल हुए एनडी तिवारी, बेटे रोहित ने भी ली पार्टी की सदस्यता
बताया जा रहा है कि बीजेपी अपने मेनिफेस्टो में भी इन्हीं चार मुद्दों को लेकर सबसे ज्यादा वादे करने जा रही है। इतना ही नहीं एक फरवरी को आम बजट में भी मोदी सरकार किसानों को लेकर सबसे ज्यादा ऐलान कर सकती है।
और पढ़ें: राम जन्मभूमि के प्रमुख पुजारी ने कहा, 'मोदी पहले राम मंदिर की गारंटी दें, फिर करेंगे यूपी चुनाव में बीजेपी का समर्थन'
Source : Ravikant Rai