Advertisment

मतगणना के मद्देनज़र लखनऊ में धारा 144 लागू

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये होने वाली मतगणना के मद्देनज़र पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। राज्य विधानसभा चुनाव के लिये हुए मतगणना 11 मार्च को होगी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
मतगणना के मद्देनज़र लखनऊ में धारा 144 लागू
Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये होने वाली मतगणना के मद्देनज़र पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। राज्य विधानसभा चुनाव के लिये हुए मतगणना 11 मार्च को होगी।

राजनीतिक दलों एवं अन्य संगठनों द्वारा मतगणना के दौरान माहौल बिगाड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट, प्रशासन अविनाश सिंह ने बुधवार को बताया, "धारा 144 के अंतर्गत जन-जीवन एवं निजी संपत्ति की हानि, दंगा, बलवा के निवारण के उद्देश्य से जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।"

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव: कांग्रेस-सपा गठबंधन चुनावों में रहा बड़ा फैक्टर, जिसने बदले राजनीतिक समीकरण

उन्होंने बताया, "11 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी तथा दोपहर बाद से परिणाम प्राप्त होना शुरू हो जाएगा। इसके अगले ही दिन 12 मार्च को होलिका दहन व 13 मार्च को होली का पर्व है। इस दौरान जीते हुए प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा विजय के फलस्वरूप खुशी मनाने तथा हारे हुए प्रत्याशियों के चुनाव में पराजित होने के कारण आपस में एक दूसरे के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने या अन्य किसी बात को लेकर आपसी मनमुटाव व वैमनस्य के कारण विवाद उत्पन्न हो सकता है, जिस कारण कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।"

ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव: रिजल्ट से पहले जानिए कैसे अखिलेश ने पछाड़ा मोदी को

एडीएम ने बताया, "मतगणना में असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवधान डालकर शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका रहती है, जिससे जनजीवन एवं जनसंपत्ति को नुकसान हो सकता है। अफवाहों के फैलने के कारण शांति व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना है। दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अंतर्गत जनजीवन एवं लोकसंपत्ति की हानि एवं दंगा, बलवा के निवारण के उद्देश्य से ऐसा करना आवश्यक समझते हुए यह लागू किया गया है।"

ये भी पढ़ें: लालू यादव का तंज, पीएम मोदी झूठ का प्रायश्चित कैसे करेंगे? चुल्लू भर पानी, गंगा या समुंदर में

उन्होंने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा जो 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा।

ये भी पढ़ें: गुजरात में बीजेपी की पटेलों को अपने पाले में लाने की कोशिश, केशुभाई दोबारा बने सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन

Source : IANS

vote counting UP Elections 2017
Advertisment
Advertisment