Advertisment

अखिलेश का पीएम मोदी पर हमला, कहा- वह 3 साल का हिसाब दें हम 5 साल का देंगे

विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अखिलेश का पीएम मोदी पर हमला, कहा- वह 3 साल का हिसाब दें हम 5 साल का देंगे
Advertisment

विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तीन साल का हिसाब दें हम पांच साल का देंगे।

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'अब चारा खिलाने लगे गाय को, गाय को चारा मिलने लगा इससे अच्छा क्या होगा, लेकिन हमेशा मिले। हम तो घर में गाय रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वाराणसी के गढ़वा आश्रम में गायों को चारा खिलाया था।

उन्होंने बिजली के मुद्दे पर कहा, 'बिजली मंदिर में थी, दिया जलाना था और पूजा होनी थी, किसी ने गलती से स्विच दूसरा दबा दिया, उससे मुद्दा बना दिया।' वाराणसी रोड-शो पर अखिलेश ने कहा कि हमारे रोड-शो को अपार जनसमर्थन मिला।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमने इस चुनाव में सबसे अधिक जनसभाएं की हैं। पिछले पांच वर्षो में सबसे अधिक काम किया है और जब 11 मार्च को परिणाम आएंगे तो आप देखेंगे सपा-कांग्रेस गठबंधन सबसे आगे रहेगा। प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।'

प्रधानमंत्री को केंद्र सरकार के कामकाज के हिसाब की चुनौती देने वाले अखिलेश ने कहा, 'मुझे बीजेपी के लोगों ने मजबूर किया यह कहने के लिए। तभी मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि आप हमारे काम पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन आप अपने तीन वर्षो का काम बता दीजिए। हमने तो यहां तक कहा कि हम बहस के लिए भी तैयार हैं। आप अपने काम का हिसाब दीजिए और हम अपने काम का हिसाब देंगे।'

वाराणसी में अपने रोड शो के बारे में बताते हुए अखिलेश ने कहा, 'सपा-कांग्रेस का रोड शो इतना कामयाब रहा कि बीजेपी वाले घबरा गए। उन्हें वहां तीन रोड शो करने पड़े। इतना बड़ा रोड शो आज तक कहीं नहीं हुआ।'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हार के डर से तीन-तीन रोड शो किए। भाजपा वाराणसी में हारने जा रही है। सपा-कांग्रेस गठबंधन अखिरी चरण में सबसे अधिक सीटें जीतने जा रहा है।

सपा अध्यक्ष ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने बार-बार बिजली और थानों का मुद्दा उठाया, लेकिन उनको हमेशा गलत जानकारी दी गई। काशी में मंदिर में बिजली नहीं गई थी बल्कि वहां आरती की वजह से पंखा बंद किया गया था और गलती से लाइट बंद हो गई थी। प्रधानमंत्री ने उसको भी मुद्दा बना लिया जबकि उनको जानकारी ही नहीं थी।'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि थानों में सपा के दफ्तर चल रहे हैं, लेकिन उनको जानकारी नहीं है कि यहां पुलिस 100 नंबर से चल रही है।

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

मोदी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा था कि वाराणसी को वह क्योटो बना देंगे। उसका क्या हुआ? बीजेपी वाले झूठ बोलने में महिर हैं। माइक में इतनी जोर से चिल्लाते हैं, न जाने कितने मजबूत गले हैं इनके। भाजपा वालों ने कितने एक्सप्रेसवे बनाए हैं, बताएं। हमने तो आगरा एक्सप्रेस वे बनाकर ऐसी सड़क बना दी, जो पूरे देश में कहीं नहीं है।'

प्रजापाति मामले पर पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा, 'कानून अपना काम कर रहा है और जल्द सब कुछ आपके सामने आ जाएगा।'

उन्होंने कहा, 'मैं आपसे पूछता हूं कि पूरे देश में सबसे अधिक अपराध में कौन सा राज्य आगे है? बीजेपी वाले उप्र को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। इसका जवाब उप्र की जनता ने दे दिया है और 11 मार्च को जब परिणाम आएंगे तो समाजवादी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी।'

और पढ़ें: अखिलेश यादव के निशाने पर प्रधानमंत्री, कहा- 'मोदी ने बिजली को भी हिंदू-मुस्लिम में बांट दिया'

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Akhilesh Yadav UP Elections 2017
Advertisment
Advertisment