यूपी चुनाव: मोदी ने गोंडा में कानपुर रेल हादसे के ISI से जोड़े तार, अबकी बार चुनें देशभक्त सरकार

गोंडा की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कानपुर रेल हादसा सीमापार बैठे लोगों की साजिश थी। उन्होंने लोगों से देशभक्त पार्टी को चुनने की अपील की।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
यूपी चुनाव: मोदी ने गोंडा में कानपुर रेल हादसे के ISI से जोड़े तार, अबकी बार चुनें देशभक्त सरकार

गोंडा की रैली में प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार में कानपुर रेल हादसे का जिक्र करते हुए अखिलेश सरकार पर निशाना साधा। गोंडा की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कानपुर रेल हादसा सीमा पार बैठे लोगों की साजिश थी। मोदी ने इसके साथ ही मतदाताओं से 'देशभक्त पार्टी' को चुनने की अपील की।

गोंडा में हुए चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर रेल हादसे का ज़िक्र करते हुए कहा कि जांच में पता चला है कि रेल हादसा एक षड्यंत्र था। कानपुर में 20 नवंबर को हुए रेल हादसे में 150 लोगों की जान चली गई थी। कानपुर के पास पुखराया में इंदौर-पटना एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। जांच में पाया गया कि ये दुर्घटना एक आतंकी साजिश थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर रेल हादसे का भी ज़िक्र किया और कहा कि जांच में ये साफ हो गया है कि ये एक षड्यंत्र था और और इस षड्यंत्र को देश के बाहर बैठे लोगों ने किया है।

और पढ़ें: आखिरी तीन चरण के चुनाव के लिए मोदी के संसदीय क्षेत्र में जमा हुए बीजेपी के दिग्गज, पूर्वांचल में फतह की तैयारी!

उन्होंने कहा, 'कानपुर रेल हादसा जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए वो एक षड्यंत्र था और इसको देश के बाहर बैठे लोगों ने अजाम दिया था। गोंडा नेपाल की सीमा के पास है। अगर बाहर बैठे दुश्मन ऐसे षड्यंत्र को अंजाम दे सकते हैं तो क्या गोंडा को ज्यादा सुरक्षा की जरूरत नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'गोंडा को सिर्फ उन्हीं लोगों को चुनना चाहिये जो देशभक्ति से भरे हुए हों, तभी हम गोंडा के लिये कुछ कर पाएंगे।' पीएम ने कहा,'इस बार के चुनाव में कोई गलती नहीं होनी चाहिये। चाहे वो सपा हो या बीएसपी उन्हें एक भी वोट नहीं दिया जाना चाहिये 100 फीसदी वोट बीजेपी को दीजिये।'

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

7 फरवरी को नेपाल के शमशुल होदा को नेपाल की राजधानी काठमांडू में गिरफ्तार किया गया था। आशंका जताई जा रही है कि होदा के आईएसआई का एजेंट है और कानपुर रेल हादसे का मुख्य आरोपी है। नेपाल पुलिस ने बताया कि होदा को दुबई से प्रत्यर्पित कराकर नेपाल लाया गया था। उसके बाद उसे भारत को सौंपा गया। 

उत्तर प्रदेश में चुनावी रैली में महाराष्ट्र निकाय चुनावों में जीत का श्रेय नोटबंदी के फैसले को दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता के पास तीसरी आंख भी है जो सब देखती है।

और पढ़ें: अमित शाह ने कहा, 'शीला जी, आपकी बात देश मान रहा है की राहुल अभी परिपक्व नहीं'

गोंडा की रैली में प्रधानमंत्री ने कहा, 'ओडिशा में जहां इतनी गरीबी, भुखमरी और बेरोज़गारी है और बीजेपी का कोई आधार भी नहीं है वहां भी उसे निकाय चुनावों में सफलता मिली है।'

उन्होंने कहा, 'गुरुवार को महाराष्ट्र ने भी स्थानीय चुनावों में फैसला दिया है और कांग्रेस का सफाया हो गया है। पिछले तीन महीने में जहां भी चुनाव हुए हैं वहां बीजेपी की जीत हुई है चाहे वहां बीजेपी की आधार हो या न हो जीती है। जनता ने अपनी तीसरी आंख का इस्तेमाल किया और बीजेपी की जीत सुनिश्चित की है। इसका साफ मतलब है कि मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है।'

उन्होंने शिवरात्रि का जिक्र भी किया। मोदी ने कहा कि लोग अपने लिये अच्छे और बुरे की पहचान के लिये तीसरी आंख का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि 'हम सत्ता में आकर नशे में नहीं आते। ये हमें समर्पित होकर लोगों के लिये ज्यादा काम करने की प्रेरणा देता है।'

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र निकाय चुनाव: बीजेपी पर शिवसेना से अलगाव का नहीं हुआ असर, 10 में से 8 निकायों पर कब्जा

BMC का 31,000 करोड़ का बजट या सियासी मजबूरी, बीजेपी और शिवसेना क्या फिर आएंगे साथ?

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: अमित शाह ने कहा, 'शीला जी, आपकी बात देश मान रहा है की राहुल अभी परिपक्व नहीं'

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार में कानपुर रेल हादसे का जिक्र करते हुए अखिलेश सरकार पर निशाना साधा
  • गोंडा की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कानपुर रेल हादसा सीमा पार बैठे लोगों की साजिश थी
  • मोदी ने इसके साथ ही मतदाताओं से 'देशभक्त पार्टी' को चुनने की अपील की

Source : News Nation Bureau

Kanpur train mishap PM Modi in Gonda
Advertisment
Advertisment
Advertisment