Advertisment

यूपी चुनाव: 7वें चरण से पहले बीजेपी ने पदाधिकारियों को जौनपुर जिले में सौंपी नई जिम्मेदारी 

उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के बीच सभी राजनीतिक दलों ने शेष दो बचे चरणों के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है

author-image
Mohit Sharma
New Update
bjp

bjp ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के बीच सभी राजनीतिक दलों ने शेष दो बचे चरणों के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच बीजेपी ने काशी क्षेत्र के जौनपुर जिले में डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं, भाजपा प्रत्याशी व पदाधिकारियों को प्रवासी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है. बीजेपी प्रवक्ता विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मंत्री विनोद सिंह, जो सुल्तानपुर सीट से उम्मीदवार भी हैं को जौनपुर में सदर विधानसभा के गभिरन मण्डल में की जिम्मेदारी दी गई है. आपको बता दें कि जौनपुर में चुनाव के सातवें चरण यानी 7 मार्च को मतदान होना है. 

इनको मिली जिम्मेदारी— 

  • डॉ.आरए वर्मा को बदलापुर विधानसभा के महाराजगंज मंडल
  • जगजीत सिंह छंगू को सदर विधानसभा के जौनपुर उत्तरी मंडल
  • शिवाकांत मिश्रा को बदलापुर विधानसभा के सिंगरामऊ मंडल
  • सीताराम वर्मा को सदर सीट के करंजाकला मंडल
  • प्रवीन कुमार अग्रवाल को सदर विधानसभा के जौनपुर दक्षिणी मंडल,
  • राजबाबू उपाध्याय को शाहगंज विधानसभा के शाहगंज मंडल की जिम्मेदारी 

इससे पहले बुधवार कोक गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनाव के पांच चरणों में सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो चुका है. उन्होंने कहा कि छठे और सातवें चरण को मिलाकर भाजपा को 300 के पार जाना है. केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को चंदौली और जौनपुर जिलों में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पांच चरणों में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया हैं, जबकि छठवें सातवें चरण में भाजपा 300 पार हो जाएगी. गृह मंत्री कहा कि भाजपा ने कानून का राज लाया, माफिया को समाप्त कर दिया. पांच सालों में योगी जी ने चुन चुनकर माफिया को या तो ऊपर भेजवा दिया या फिर वह जेल में डर के बंद हो गए. भू माफिया से भूमि मुक्त कराकर गरीबों का घर बनवा दिया. उत्तर प्रदेश दूध, चीनी, अदरक के उत्पादन में नम्बर वन है. अखिलेश की सरकार में उत्तर प्रदेश खून करने, दुष्कर्म, डकैती के मामले में नम्बर वन था.

Source : News Nation Bureau

UP elections
Advertisment
Advertisment
Advertisment