Advertisment

यूपी भारत की ग्रोथ का मोमेंटम होगा, सरकार हर कदम विकास के साथ

सपनों और संकल्पों को नई ऊंचाई, नई उड़ान देने का सामर्थ्य उत्तर प्रदेश के नौजवानों में है. उत्तरप्रदेश में 80 हजार करोड़ का निवेश हजारों नए रोजगार के अवसर भी बनाएगा, जिसका सबसे ज्यादा लाभ नौजवानों को मिलेगा.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
PM Modi

पीएम नरेंद्र मोदी यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी मे( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति पर भरोसा करने के लिए निवेशकों को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि आपके सपनों और संकल्पों को नई ऊंचाई, नई उड़ान देने का सामर्थ्य उत्तर प्रदेश के नौजवानों में है. उत्तरप्रदेश में 80 हजार करोड़ का निवेश हजारों नए रोजगार के अवसर भी बनाएगा, जिसका सबसे ज्यादा लाभ नौजवानों को मिलेगा. हम आज़ादी के अमृत महोत्सव मना रहे हैं. ये अमृत काल नए लक्ष्यों के अमृत काल है. दुनिया आज एक विश्वसनीय साथी की तलाश रहा है. दुनिया ने आज भारत का पोटेंशियल भी देखा है. कोरोना में भी भारत रुका नही, बल्कि स्पीड और तेज हो गई. आज भारत ग्लोबल रिटेल ग्रोथ में नंबर 2 पर है.

साझा प्रयासों को बढ़ाने का समय
इसके पहले पीएम मोदी ने उत्तरप्रदेश व काशी के सांसद बतौर निवेशकों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश आपके सभी सपनों को पूरा करके देगा ये मुझे पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि आप सभी कभी समय निकालकर मेरी काशी को भी देखकर आइए. काशी बहुत बदल गई है. पुरातन नगरी काशी नए रूप में सज-संवर सकती है. ये उत्तरप्रदेश की नई ताकत का स्वरूप है. पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक परिस्थितियां हमारे लिए नए अवसर हैं. पीएम मोदी ने बताया 84 बिलियन डॉलर का प्रत्यक्ष विदेश निवेश भारत में आया है जो रिकॉर्ड है. उन्होंने आगे कहा कि ये समय अपने साझा प्रयासों को बढ़ाने का समय है. हम जी-20 अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज़ी से विकास कर रहे हैं. आज भारत ग्लोबल रिटेल इंडेक्स में दूसरे नंबर पर है. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता वाला देश है. इसमे हर किसी को सहयोग करना होगा. 

रिफॉर्म-परफॉर्म-ट्रांसफॉर्म को लेकर आगे बढ़ी एनडीए सरकार
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने 8 वर्ष पूरे किए हैं. हम रिफॉर्म, परफॉर्म ट्रांसफॉर्म को लेकर आगे बढ़े हैं. हमने अपने रिफॉर्म्स से एक राष्ट्र के रूप में भारत को मजबूती देने का काम किया है. ये प्रयास हमारी ठोस और स्पष्ट नीतियों का प्रतिबिंब हैं. उत्तरप्रदेश की जनता ने 37 साल बाद किसी सरकार को दोबारा विश्वास करके सत्ता सौंपी है. उन्होंने कहा कि ये यूपी ही है, जो 21वी सदी में भारत के ग्रोथ को मोमेंटम देगा. अगले 10 वर्ष में ये होगा आप देख लेना. यूपी में आधुनिक एक्सप्रेस-वे का सशक्त नेटवर्क बन रहा है. उत्तरप्रदेश डिफेंस जंक्शन बनने वाला है. जेवर एयरपोर्ट इंटरनेशनल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा. यूपी में बढ़ता निवेश यूपी के युवाओं के लिए नया अवसर लेकर आ रहा है. हम नीति से भी विकास के साथ है. निर्णयों से भी विकास के साथ हैं. नियत से भी विकास के साथ हैं और स्वभाव से भी विकास के साथ हैं.

HIGHLIGHTS

  • जी-20 अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज़ी से विकास कर रहा भारत
  • 84 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड प्रत्यक्ष विदेश निवेश भारत में आया
  • उत्तर प्रदेश के नौजवानों में सपनों को उड़ान देने का है सामर्थ्य
PM Narendra Modi INDIA CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ पीएम नरेंद्र मोदी UP Investors Summit Breaking Ceremony@3.0 Growth Youth इन्वेस्टर्स समिट ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी
Advertisment
Advertisment