UP Govt Announced Diwali Holiday: दिवाली की खुशी को दोगुना करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली की छुट्टी 1 दिन की जगह दो दिनों की कर दी है. इसके बाद पूरे राज्य में 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. हालांकि इसके लिए कुछ शर्त भी रखी गई है. यूपी सरकार ने 1 नवंबर की छुट्टी को 9 नवंबर से रिप्लेस कर दिया है यानि कि 9 नवंबर की शनिवार की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है. अब शनिवार 9 नवंबर को भी सभी सरकारी काम होंगे और लोगों को दफ्तर जाना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- Anees Ahmed: 1 मिनट की देरी की वजह से हो गया 'खेला', नामांकन पर्चा भरने से चूके अनीस अहमद
यूपी में दो दिनों का सावर्जनिक अवकाश
सीएम योगी ने आदेश में कहा है कि यूपी मे दिवाली 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को मनाया जा रहा है. दो दिन दिवाली मनाने की वजह से विचार कर 1 नवंबर को भी दिवाली की सार्वजनिक छुट्टी रहेगी. वहीं, 1 नवंबर को मिली छुट्टी की वजह से अब 9 नवंबर की छुट्टी रद्द कर दी गई है. सभी कर्मचारी 9 नवंबर को हर रोज की तरह ही दफ्तर आएंगे और अपना काम करेंगे.
यह भी पढ़ें- वाराणसी में आज से पांच दिनों के लिए खुला मां अन्नपूर्णा का दरबार, बंट रहा है भक्तों में खजाना
अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की तैयारी
वहीं, अयोध्या में पहली दिवाली को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. राम मंदिर मं दो दिनों का दिवाली महाउत्सव मनाया जा रहा है. अयोध्या के सरयू तट पर करीब 25 लाख दीपक जलाए जाएंगे. 25 लाख दीपक जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है. वहीं, दीपोत्सव के दिन श्रीराम मंदिर के लिए खास प्रकार के दीपक जलाए जाएंगे ताकि मंदिर और भवन को कोई नुकसान नहीं पहुंचे. राम मंदिर जाने वाले सभी रास्तों को सजा दिया गया है. दिवाली को देखते हुए श्रद्धालु 29 अक्टूबर से 1 नवंबर के रात के 12 बजे तक बाहर से ही भवन दर्शन कर सकेंगे.