उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. सरकार ने पहले से छुट्टियों पर गए पुलिसकर्मियों को 24 घंटे के भीतर ड्यूटी पर लौटने के आदेश जारी किये हैं. ऐसा फैसला देश के अधिकतर हिस्सों में राम नवमी के समय पर तनाव को देखते हुए किया गया है, ताकि प्रदेश में कानून-व्यवस्था हर हाल में चाक-चौबंद रहे. इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आने वाले दिनों में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस की छुट्टियां रद्द की गई हैं.
लंच का समय सिर्फ 30 मिनट
उत्तर प्रदेश में सरकार ने एक और फैसला किया है. इसमें सरकारी अधिकारियों के लिए लंच का समय निर्धारित कर दिया गया है. सरकारी दफ़्तरों में 1 से 1:30 बजे तक लंच का समय रहेगा. आदेश में कहा गया है कि सरकारी कार्यालयों में लंच महज आधे घंटे का होगा. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुख्य सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. सीएम योगी ने इस बात के निर्देश दिए थे कि लंच का समय आधे घंटे से ज्यादा न हो. इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत मिली थी.
1970 में पूर्वी बंगाल से आए हिंदू परिवारों को UP में मिलेगा आवास, कृषि भूमि
वर्ष 1970 में पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए 63 हिंदू बंगाली परिवारों को पुनर्वास के लिए कृषि भूमि का पट्टा दिया जाएगा. इसके अलावा उन्हें आवासीय पट्टा और मुख्यमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र भी दिए जाएंगे. इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वीकृति पत्र का वितरण करेंगे. सीएम लोकभवन में सुबह 10:30 बजे से 63 परिवारों को आवास व कृषि भूमि का स्वीकृति पत्र देंगे.
कोविड पॉजिटिव कर्मचारियों को मिलेगा एक माह का विशेष आकस्मिक अवकाश
कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने के निर्देश जारी किए हैं. कोविड पॉजिटिव कर्मचारियों को एक माह तक का विशेष आकस्मिक अवकाश मिलेगा. कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने पर अधिकतम 21 दिन का आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा. लक्षण विहीन कर्मचारियों और अधिकारियों को भी एक माह का आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- यूपी पुलिस की छुट्टियां रद्द
- सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए फैसला
- सरकारी कर्मचारियों के लंच का समय भी तय