उत्तर प्रदेश (UP) में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ( Uttar Pradesh Electricity Regulatory Commission) ने 1 करोड़ से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में लगभग सभी स्लैबों में बिजली की दरों को 50 पैसे से घटाकर 1 रुपये कर दिया है. 23 जुलाई को घोषित नई बिजली दरें गुरुवार से लागू हो गई हैं. राज्य सरकार ने 7 रुपये प्रति यूनिट के स्लैब को खत्म कर दिया है और घरेलू बिजली की अधिकतम दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट तय की गई है. नई दरों के मुताबिक, 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर अधिकतम 6.50 रुपये प्रति यूनिट देना होगा. बिजली उपभोक्ताओं को 151 से 300 यूनिट तक बिजली 6 रुपये जबकि 101 से 150 यूनिट 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः नैन्सी पेलोसी के दौरे से ताइवान को क्या हुआ हासिल... नुकसान या फायदा?
वहीं, घरेलू बीपीएल बिजली 3 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी. ग्रेटर नोएडा में बिजली की दरों में करीब 10 फीसदी की कटौती की गई है. इससे पहले उपभोक्ताओं से 3.35 रुपये का शुल्क लिया जाता था.
ग्रामीण क्षेत्र
यूनिट नई दरें (प्रति यूनिट)
0 से 100 रु 3.35
101 से 150 रुपये 3.85
151 से 300 रुपये 5
300 रुपये से ऊपर 5.50
शहरी क्षेत्र
यूनिट नई दरें (प्रति यूनिट)
0 से 150 रु 5.50
151 से 300 रुपये 5.50
151 से 300 रुपये 6
300 रुपये से ऊपर 6.50