उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली कच्ची शराब से होने वाली मौतों के पीछे गहरी साजिश की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी बाराबंकी, हरदोई, आजमगढ़, कानपुर में हो चुकी हैं, जिसकी जांच में साजिश का मामला सामने आया था. इस बार की घटना भी उसी तरह की है. ऐसे में साजिश करने वाले लोग बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि साजिश में समाजवादी पार्टी की भूमिका संदिग्ध है.
इसके उलट रविवार को पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर इस घटना का जिम्मेदार ठहराया है. अखिलेश यादव ने कहा, दोनों राज्यों यूपी और उत्तराखंड में लोगों की जहरीली शराब से मौत हुई है और दोनों राज्यों में भाजपा सत्ता में है. पूर्व सीएम ने कहा,अगर कोई जिम्मेदार है तो वह भाजपा है. अखिलेश ने भाजपा सरकार से सभी मृतको के परिवारों को बिना किसी भेदभाव के 20-20 लाख रुपये देने की बात भी कहीं.
Akhilesh Yadav on deaths after consuming illicit liquor:Opposition has been notifying govt about such activities,but they didn’t wake up as govt is also involved in it.Truth is that without govt,such businesses can’t be carried out.Govt should accept that they can't run the state pic.twitter.com/6TueEYSxOi
— ANI UP (@ANINewsUP) February 10, 2019
Akhilesh Yadav, SP chief, on deaths after consuming illicit liquor: People have died in 2 states (UP & Uttarakhand). BJP is in power in both the states. If anyone is responsible, it is BJP. Govt should give Rs 20 lakh to the family of the deceased without any discrimination. pic.twitter.com/mD5tXBK9OP
— ANI UP (@ANINewsUP) February 10, 2019
वहीं गोरखपुर में एनेक्सी भवन का लोकार्पण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को सतर्कता बरतने के साथ-साथ कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. बतादें कि हरिद्वार के एक गांव में भोज के दौरान कच्ची शराब परोसी गई थी, जिसमें सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर के निवासी शामिल हुए थे. उसकी वजह से ही सहारनपुर और अन्य जिलों में मौतें हुईं हैं.
यह भी पढ़ें- मूर्ति मामले पर मायावती ने बीजेपी और मीडिया को दी सलाह, कहा- कटी पतंग ना बनें
मृतक परिवारों के लिए व्यक्त की संवेदना
बीते वर्ष आजमगढ़ में हुई घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उक्त घटना में समाजवादी पार्टी का एक नेता लिप्त पाया गया था. हरदोई में भी सपा का एक प्रत्याशी इसे लेकर गिरफ्तार हुआ था. कानपुर और बाराबंकी में भी सपा के नेता दोषी पाए गए थे. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मृतक परिवारों के प्रति उनकी गहरी संवेदना है. उन्होंने पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता देने की बात कही.
Source : News Nation Bureau