Advertisment

योगी राज में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बोले राम नाईक, ठीक नहीं हालात

लखनऊ में इफ्तार पार्टी से इतर राम नाईक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हालत ठीक नहीं है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
योगी राज में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बोले राम नाईक, ठीक नहीं हालात

अत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक (फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद लगातार हुई बड़ी वारदात को लेकर विपक्षी दल हमलावर है। वहीं राज्यपाल राम नाईक ने भी पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था में सुधार की जरूरत है।

लखनऊ में इफ्तार पार्टी से इतर राम नाईक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हालत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश है। हालात पूरी तरह से ठीक नहीं है।'

सहारनपुर, अलीगढ़ हिंसा और जेवर गैंगरेप जैसी घटना को लेकर योगी सरकार के बेहतर कानून-व्यवस्था के दावे पर सवाल उठने लगे हैं।

राज्य में कई ऐसे मामले आए हैं जब दबंग पुलिस पर भारी साबित हुए हैं। पिछले दिनों कानपुर में भीड़ ने कई पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया वहीं कानपुर में हुई मारपीट की वायरल तस्वीर योगी सरकार की किरकिरी करा चुकी है।

और पढ़ें: सहारनपुर में महिलाओं का प्रदर्शन, बौद्ध धर्म अपनाने का ऐलान

शुक्रवार की शाम राज्यपाल राम नाईक की ओर से राजभवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, महंत देव्यागिरी, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, बीजेपी नेता जगदंबिका पाल, रीता बहुगुणा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे।

और पढ़ें: योगी का कांग्रेस पर हमला, कहा- लोगों को लड़वाने के लिए मीरा कुमार को बनाया उम्मीदवार

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath law-and-order UP Governor ram naik
Advertisment
Advertisment