Advertisment

UP: हरदोई के शख्स ने जमीन के अंदर बना दी दो मंजिला इमारत, 11 कमरे बनाने में लगे 12 साल

इस इमारत को हरदोई के शाहबाद कस्बे के खेड़ा बीबीजई मोहल्ला के रहने वाले इरफान उर्फ पप्पू बाबा ने बनाया है. उन्होंने अपने गांव के मिट्टी के एक ऊंचे टीले को खोदकर इसका निर्माण किया है. इस मंजिला महल जैसी इस इमारत में 11 कमरे एक मस्जिद और कई सीढ़ियां, गैल

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Hardoi

Underground House ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

दुनियाभर में हुनरमंद लोगों की कमी नहीं है. जिनके हुनर को देखकर कोई भी हैरान रह जाए. ऐसा ही एक कारनाम उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक शख्स ने कर दिया है. जिसने जमीन के अंदर दो मंजिला इमारत बना दी. इस इमारत की खास बात ये है कि इसे जमीन में खोद कर बनाया गया है. यानी इसमें ईंट या सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इस इमारत में 11 कमरों के अलावा एक मस्जिद भी बनाई गई है. मिट्टी को काटकर बनाई गई इस इमारत को पूरा करने में 12 साल का वक्त लगा है. इस शख्स ने फावडे और खुरपे की मदद से ही इस इमारत को बना दिया. इस इमारत को और बेहतर बनाने का काम जारी है.

ये भी पढ़ें: iPhone 15 की लॉचिंग डेट आई सामने, इस दिन होगा Wonderlust का आयोजन

हरदोई के शाहबाद कस्बे में बनाई गई इमारत

इस इमारत को हरदोई के शाहबाद कस्बे के खेड़ा बीबीजई मोहल्ला के रहने वाले इरफान उर्फ पप्पू बाबा ने बनाया है. उन्होंने अपने गांव के मिट्टी के एक ऊंचे टीले को खोदकर इसका निर्माण किया है. इस मंजिला महल जैसी इस इमारत में 11 कमरे एक मस्जिद और कई सीढ़ियां, गैलरी और एक बैठक बनाई गई है.

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: इस रक्षाबंधन बहन को उपहार में दें सोने-चांदी की चीज, इतनी चल रही कीमत

2011 से शुरु किया महल बनाना

इरफान का कहना है कि उन्होंने इसे 2011 में बनाना शुरू किया था, तब से अब तक वह शिद्दत से इसे बनाने के काम कर रहे हैं. इस गुफा के अंदर बने महल में जाने पर वहां पुरानी नक्काशी भी देखने को मिलेगी, जिसे उन्होंने खुद ही खुरपे की मदद से उकेरा है.

इमारत के दो गेट और 20 फीट गहराई में है मस्जिद

बता दें कि इरफान ने इस किले में दो गेट बनाए हैं. एक गेट से प्रवेश है और दूसरे गेट से निकास है. प्रवेश द्वार पर मिट्टी की सीढ़ियां बनाकर 20 फीट गहराई में एक मस्जिद का नक्शा तैयार किया गया. जहां इरफान नमाज अदा करते हैं. इसके अलावा इसी 20 फीट गहरी सुरंग में उन्होंने रहने के लिए कमरे भी बनाए हैं. 20 फीट गहराई में ही एक पिलर के सहारे तिरंगा बनाया गया है. मिट्टी के इस किले के निकास द्वार पर भी मिट्टी से ही सीढ़ियां बनाई गई हैं.

publive-image

खुरपी और फावड़ा से तैयार की इमारत

इरफान का कहना है कि उन्होंने खुरपी और फावड़े ही इस इमारत को बना दिया. बता दें कि इस किले का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी शेयर किया है. वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इरफान की कारीगरी देखने के लिए वहां पहुंचने लगे.

publive-image

पिता के निधन के बाद टूट गए इरफान

बता दें कि इरफान अब इसी महल में रहते हैं. दिन हो या रात वो अपना पूरा वक्त यहीं बिताते हैं. लेकिन खाना खाने के लिए घर जाते हैं. इरफान का कहना है कि 2010 तक वह एक सामान्य इंसान की तरह अपनी जिंदगी जी रहे थे. मगर इनके पिता के निधन के बाद इन्होंने अपने क्षेत्र में चुनाव लड़ा. लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली. इसके बाद वह अज्ञातवास में चले गए. 2011 में उन्होंने फकीरी के जीवन अपना लिया और बस्ती छोड़ कर एक निर्जन स्थान जमीन में महल बनाने लगे. इरफान ने शादी नहीं की. उनके परिवार के बाकी सदस्य गांव के घर में रहते हैं.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: INDIA गठबंधन को मिल गया पीएम चेहरा! जानें क्या बोलीं AAP प्रवक्ता

HIGHLIGHTS

  • जमीन के अंदर बना दी दो मंजिला इमारत
  • 12 साल की कड़ी मेहनत से बना दी इमारत
  • इमारत में बनी हैं 11 कमरे और एक मस्जिद 

Source : News Nation Bureau

UP News uttar-pradesh-news Hardoi underground building Hardoi News
Advertisment
Advertisment
Advertisment