उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मांग की है उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव या उनके पिता मुलायम सिंह यादव के द्वारा खाली किया हुआ बंगला दी जाए।
स्वास्थ्य मंत्री ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इसकी मांग की है।
31 मई को लिखे गए पत्र में सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि उन्हें अखिलेश यादव द्वारा खाली किए गए बंगला नंबर-4 या मुलायम सिंह यादव द्वारा खाली किए गए बंगला नंबर-5 दिया जाय।
बता दें कि यह दोनों बंगला लखनऊ के प्रमुख स्थान विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित है।
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि उनके मौजूदा बंगले में उनके ऑफिस के लिए और मुलाकात करने वालों के लिए ज्यादा जगह नहीं है।
सिद्धार्थनाथ सिंह ने पत्र में लिखा है, 'हमें जगह की कमी के कारण काफी असुविधा हो रही है। मैं विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित बंगला नंबर-4 (अखिलेश यादव द्वारा खाली किए गए) या पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव द्वारा खाली किए गए बंगला नंबर-5 के आवंटन की विनती करता हूं।'
बता दें कि 2 जून को सरकारी बंगला खाली करने के बाद अखिलेश यादव लखनऊ के सुल्तानपुर में अंसल एपीआई टाउनशिप में शिफ्ट हुए थे।
गौरतलब है कि सिद्धार्थनाथ सिंह का यह पत्र 7 मई को सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद आया था जिसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन सरकारी बंगला दिए जाने के कानून को खत्म किया गया था।
और पढ़ें: बिहार:अब 26 जून को आएगा 10वीं का रिजल्ट, कॉपियां गायब होने के बाद बवाल
Source : News Nation Bureau