UP Hot Weather: देशभर में इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस बीच झुलसाती गर्मी की वजह से मौसम जनित बीमारियों ने लोगों के घेर लिया है. लोगों में बुखार, डायरिया और न जानें कितनी बीमारियों की शिकायत देखने को मिल रही है. यहां तक कि लू और गर्मी की वजह से लोगों की जान तक जा रही है. यूपी के कौशांबी में पिछले चौबीस घंटे के भीतर गर्मी की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई है.
दो महिला समेत 9 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार कौशांबी ज़िले में पारा 45 डिग्री के पार रहा. आसमान से बरस रही आग की चपेट में आने से दो महिला समेत 9 लोगों की जान चली गई. चार घंटे के अंदर सात लोगों की मौत हुई. मेडिकल कॉलेज प्रशासन की इन मौतों के बाद नींद उड़ गई है. संदीपन घाट थाना क्षेत्र के लालापुर निवासी राममिलन (35) पुत्र शीतल की लू लगने के कारण तबीयत बिगड़ गई. परिजन गंभीर हालत में उन्हें लेकर मंझनपुर स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचे. इलाज शुरू होने के 15 मिनट बाद राममिलन ने दम तोड़ दिया. इसी तरह कड़ा धाम थाना क्षेत्र के निजाम का पूरा की रहने वाली सारिका बनो (70) पत्नी इच्छन हैदर भी नौतपा का शिकार हो गई. मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां आधे घंटे बाद उनकी मौत हो गई.
गर्मी से इन लोगों की हुई मौत
करारी थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी हीरालाल (70), कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर काजी गांव के रहने वाले जैनुद्दीन (60), पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बरुआ निवासी राकेश कुमार (50), सैनी थाना क्षेत्र के गनपा की रहने वाली कौशल्या देवी (32), सरायअकिल थाना क्षेत्र के चन्द्र प्रकाश मोदनवाल (60), महेवा घाट थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी जय बंधन (65) पुत्र झुरई को मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वही राजस्थान के अलवर के रहने वाले अब्दुल गनी डीसीएम चालक थे, उनकी लाश मूरतगंज एक पेट्रोल पंप पर डीसीएम के अंदर पाया गया. डॉक्टर ने लू से मौत की आशंका जताई.
Source : News Nation Bureau