दीपावली के दिन जिले में बड़ा हादसा सामने आया है. मुजरिया थाना के करीब दिल्ली-बदायूं हाईवे पर गुरुवार की सुबह टैंपो और पिकअप की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस और प्रशासन कार्रवाई में जुटा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुजरिया थाना क्षेत्र में दिल्ली-बदायूं हाईवे पर यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वहानों के परखच्चे उड़ गए. हाईवे पर चीख-पुकार मच गई. यहां पर चल रहेे राहगीरों ने हादसे की सूचना दी.
घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला चिकित्सालय भेजा गया. मगर अस्पताल पहुंचते पहुंचते पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. मरने वालों में दो बच्चे ओर दो महिलाएं शामिल हैं. हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों में एक शख्स बरेली का निवासी है. पुलिस अन्य लोगों की शिनाख्त में लगी हुई है. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Happy Diwali: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, शाह और योगी ने भी दी बधाई
टैंपो के परखच्चे उड़ गए
यह हादसा बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र के पास हुआ. यहां पर पिकअप और टैंपो के में जोरदार टक्कर हुई. हादसा सुबह करीब सात बजे के आसपास हुआ. बताया जा रहा है कि हाईवे पर गलत दिशा से पिकअप आ रही थी. दूसरी तरफ से टैंपो आ रहा था. इस दौरान पीछे आ रही कार डिवाइडर से टकरा गई. पिकअप की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंपो के परखच्चे उड़ गए. घायल यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर दौड़ पड़े.
मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है
मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है. हादसे में मरने वाले और घायल सभी लोग दिवाली की छुट्टी पर घर जा रहे थे. सभी नोएडा में काम करते थे. हादसे की सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी को अस्पताल भिजवाया. यहां पर छह लोगों को मृत घोषित किया गया है. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है. एक मृतक की पहचान अतुल निवासी गांव मिर्जापुर थाना उझानी के तौर पर हुई है. पुलिस अन्य मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. जानकारी मिलते ही डीएम और एसएसपी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों का हालचाल लिया. पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है. उसका चालक फरार बताया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.