शिक्षा और नौकरी में जातिगत आरक्षण के विरोध में मंगलवार को बुलाए गए भारत बंद का असर उत्तर प्रदेश में सामान्य रहा।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत बंद के बावजूद पूरे प्रदेश से दोपहर तक किसी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी नहीं आई है। उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ में भी जनजीवन पूरी तरह से सामान्य है। सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली हैं और सड़क पर वाहन भी सुचारू रूप से चल रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि सरकारी ऑफिस, स्कूल और प्राइवेट ऑफिसों पर भी इस बंद का कोई असर दिखाई नहीं दिया।
और पढ़ें: चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत-चीन सीमा विवाद को तूल न दिया जाए
बता दें कि सोमवार को बंद के आह्वान के चलते केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों को एक सूचना जारी कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए थे।
इस दौरान गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा था कि सभी जिला मजिस्ट्रेट और जिला पुलिस अधिकारी अपने इलाके में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होंगे।
बता दें कि 2 अप्रैल को दलित संगठनों के बुलाए गए भारत बंद के बाद जातिगत आरक्षण के विरोध में यह भारत बंद बुलाया गया था। 2 अप्रैल को भड़की हिंसा में 9 लोगों की मौत हो गई थी।
और पढ़ें: व्यापारिक उथल-पुथल पर चीन ने कहा, अमेरिका के साथ बातचीत मुश्किल
Source : News Nation Bureau