ताजमहल के समर्थन में खड़े हुए यूपी के कैबिनेट मंत्री राजभर, कहा जिन्हें दिक्कत वो लाल किले का भी करें बहिष्कार

यूपी की सरकार में शामिल कैबिनेट मंत्री और भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष अशोक राजभर ने ताजमहल के समर्थन में बड़ा बयान दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
ताजमहल के समर्थन में खड़े हुए यूपी के कैबिनेट मंत्री राजभर, कहा जिन्हें दिक्कत वो लाल किले का भी करें बहिष्कार

यूपी के कैबिनेट मंत्री अशोक राजभर

Advertisment

विश्व के सात अजूबों में शामिल ताजमहल पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यूपी की सरकार में शामिल कैबिनेट मंत्री और भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष अशोक राजभर ने ताजमहल के समर्थन में बड़ा बयान दिया है।

राजभर ने कहा, 'ताजमहल प्रेम की निशानी है और जिन्हें मुगलों से दिक्कत है वो लालकिला का भी बहिष्कार करें।' इतना ही नहीं राजभर ने कहा, 'ताजमहल का विरोध करने वालों को GT रोड पर भी नहीं चलना चाहिए।'

ताजमहल पर क्यों हुआ था विवाद

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने बयान दिया था शिव मंदिर को तोड़कर वहां ताजमहल बनवाया गया था। सोम के इस बयान के बाद देश में राजनीतिक तूफान आ गया था। तमाम विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी और यूपी सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर हमला शुरू कर दिया था।

वीएचपी नेता विनय कटियार ने संगीत सोम के बयान का समर्थन करते हुए कहा था,  'ताजमहल पहले शिव मंदिर था।' जबकि दूसरी तरफ बीजेपी के ही सांसद परेश रावल ने इस 'बेवकूफाना विवाद', बताया था।'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था, 'अगर भारत का नाम बदल दिया तो हम कहां जाएंगे?'

ये भी पढ़ें: विश्व बैंक की कारोबारी रैकिंग में उछाल के बाद सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई ऐतिहासिक छलांग, नई ऊंचाई पर सेंसेक्स

वहीं समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने निशाना साधते हुए कहा था, 'राष्ट्रपति भवन और संसद भी गुलामी के प्रतीक, इन्हें भी मिटा देना चाहिए। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था वो 'ताज' की बात करे तो तुम 'कामकाज' की करना।'

यूपी के पूर्व सीएम ने भी ताजमहल विवाद पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला था और कहा था कि सीएम को ताजमहल के आगे तस्वीर खिंचवानी चाहिए।

विवाद बढ़ता देख यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ताजमहल देखने गए थे और वहां झाड़ू भी लगाई थी। ताजमहल देखने के बाद सीएम योगी ने कहा, ताजमहल भारतीय मजदूरों के खून-पसीने से बना वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है।

ये भी पढ़ें: हिमाचल चुनाव में कांग्रेस ने किसानों को ब्याज मुक्त कर्ज और मुफ्त लैपटॉप देने का किया वादा

HIGHLIGHTS

  • ताजमहल के समर्थन में खड़े हुए यूपी के कैबिनेट मंत्री अशोक राजभर
  • राजभर ने कहा ताजमहल प्रेम की निशानी जिन्हें दिक्कत वो करें मुगलों का बहिष्कार

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath taj mahal ashok rajbhar Agra Taj Mahal
Advertisment
Advertisment
Advertisment