मेरठ गैंगरेप पर योगी सरकार के मंत्री ने कहा, 'हादसे कभी-कभी हो जाते हैं लेकिन नहीं होनी चाहिए'

योगी सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस तरह की घटनाएं कभी-कभी हो जाती हैं लेकिन नहीं होनी चाहिए।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मेरठ गैंगरेप पर योगी सरकार के मंत्री ने कहा, 'हादसे कभी-कभी हो जाते हैं लेकिन नहीं होनी चाहिए'

उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फोटो: ट्विटर)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मेरठ में हुए दलित लड़की के साथ रेप पर टिप्पणी करते हुए शर्मनाक बयान दिया है।

योगी सरकार में श्रम मंत्री मौर्य ने कहा कि इस तरह की घटनाएं कभी-कभी हो जाती हैं लेकिन नहीं होनी चाहिए।

मंत्री ने कहा, 'इस तरह की घटनाएं कभी-कभी हो जाती हैं। इस तरह की घटनाएं अनपेक्षित हैं और नहीं होने चाहिए। लेकिन कानून अपना काम करेगी और अपराधियों को सजा सुनाएगी।'

मंत्री जी रेप की घटना से राज्य के कानून व्यवस्था पर उठे सवालों को टाल गए।

पिछले सप्ताह ही मेरठ जिले के मवाना क्षेत्र में एक 16 साल की लड़की के साथ दो युवकों ने सिनेमा हॉल में गैंगरेप किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता के बयान के आधार पर बताया था कि दो महीने पहले ही इस किशोरी का फोन पर मिसकॉल के जरिये परिचय हुआ था।

पिछले मंगलवार को उस युवक ने शॉपिंग के बहाने लड़की को मवाना बुलाया। शॉपिंग के बाद युवक उसे एक सिनेमा हॉल ले गया, जहां उसका एक और दोस्त मौजूद था। आरोप लगाया गया है कि फिल्म शुरू होने से पहले दोनों युवकों ने किशोरी के साथ सिनेमा हॉल की बालकनी में बलात्कार किया।

और पढ़ें: लखनऊ: कैंसर पीड़ित लड़की से गैंगरेप, मदद के लिए आए शख्स ने भी लूटी इज्जत

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh Yogi Government Up government Swami Prasad Maurya rape Gang rape meerut rape
Advertisment
Advertisment
Advertisment