''कांग्रेस ने मुख्तार अंसारी जैसे कुख्यात अपराधी को दामाद की तरह पाला''

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मुख्तार अंसारी के मामले में कांग्रेस पर करारा वार किया है. उन्होंने कहा कि कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी को कांग्रेस ने दामाद की तरह पाला.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Mukhtar Ansari

मंत्री का आरोप, कांग्रेस ने मुख्तार को दामाद की तरह पाला( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश का बाहुबली मुख्तार अंसारी आखिरकार बांदा जेल पहुंच गया है. पंजाब की रोपड़ जेल में बंद पड़े मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी पुलिस बुधवार सुबह 4.30 बजे बांदा जेल पहुंची. मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे पंजाब के रोपड़ जेल से निकली यूपी पुलिस की टीम करीब 14 घंटे में 880 किलोमीटर का सफर तय किया. बता दें कि रोपड़ से बांदा लाने के दौरान तीन बार रूट भी बदला गया. जेल पहुंचने के बाद 4 डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार अंसारी का मेडिकल चेकअप किया. जेल पहुंचने के बाद मुख्तार को कुछ देर तक सामान्य बैरक में रखा गया, जिसके बाद उसे अब बैरक नंबर 16 में शिफ्ट कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मुख्तार अंसारी के मामले में कांग्रेस पर करारा वार किया है. उन्होंने कहा कि कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी को कांग्रेस ने दामाद की तरह पाला. उसे बुलेटप्रूफ एंबुलेंस दी और जेल के बगल में बंगले में रखा. मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस नियम-कानून को ताक पर रखकर अपराधी और माफिया का साथ देती है. जबकि योगी सरकार में अपराधी, जेल में अपराधी की ही तरह रहता है. उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर आरोप लगाया कि वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं, लेकिन मुख्तार के बारे में एक शब्द नहीं लिखा और ना ही बोलीं. कांग्रेस को जनता को यह बताना चाहिए कि आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है.

उन्होंने कहा कि, "यह दर्शाता है कि कांग्रेस के संरक्षण में मुख्तार रोपड़ जेल में ऐश कर रहा था. ऐसे कुख्यात अपराधी जिन पर गंभीर अपराध के 52 मुकदमे दर्ज हों और न्यायालय में विचाराधीन हों, उनके साथ कैसा सलूक किया जाना चाहिए यह योगी सरकार अच्छे तरह से जानती है. यहां ना कैदी को जेल के बगल में बंगले में रखा जाता है और ना ही बुलेटप्रूफ एसी एंबुलेंस दी जाती है."

उन्होंने आरोप लगाया कि, "कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में यूपी के एक और आरोपी को शरण दे रखा है. पुलिस की सुरक्षा के साथ वह सरकारी गेस्ट हाउस में आराम से आलीशान जिंदगी जी रहा है. कांग्रेस का अपराधियों और आतंकियों से पुराना नाता है. योगी सरकार में अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति का नतीजा है कि अपराधी यूपी से पलायन कर गए हैं. इसके बावजूद सरकार उनके गुनाहों का हिसाब करने के लिए दूसरे प्रदेश से लाने में परहेज नहीं कर रही है."

आईएएनएस इनपुट्स के साथ

HIGHLIGHTS

  • मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा जेल पहुंची यूपी पुलिस
  • जेल पहुंचने के बाद मुख्तार ने चाय-नाश्ता लेने से किया इनकार
  • सुबह 10 बजे होगा मुख्तार को कोरोना वायरस टेस्ट
Yogi Adityanath Uttar Pradesh uttar-pradesh-news mukhtar-ansari up-chief-minister-yogi-adityanath Sidharth Nath Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment