बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election) पर सब की निगाहें टिकीं हैं. प्रदेश की 37 एमएलसी सीटों में से 9 सीटों पर भाजपा (BJP) निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी हैं. बाकी बचे 27 सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी की बीच मुख्य मुकाबला है. भाजपा जहां विधानसभा के बाद विधान परिषद में भी बहुमत हासिल करने की कोशिश में जुटी है, वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के सामने विधानसभा में हार के बाद अब विधान परिषद में अपनी सीटें बचाए रखने की चुनौती है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा की तरह ही विधान परिषद चुनाव में भी बड़ी जी का दावा किया है. यूपी में एमएलसी चुनाव अपने पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक सुबह 8 बजे से शुरू हो गया. मतदान की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलेगी. गौरतलब है कि एमएलसी के उस चुनाव में नगर निगम, नगर पालिका, जिला पंचायत, नगर पंचायत, क्षेत्र पंचायत और छावनी बोर्ड के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में है, ये लोग ही वोट डालेंगे.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath casts his vote in MLC elections
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 9, 2022
Polling for 36 UP Legislative Council seats is underway pic.twitter.com/5dIqGbJJ6K
भाजपा और सपा में है मुख्य मुकाबला
UP की स्थानीय निकाय की 27 विधान परिषद (MLC) की सीटों के आज यानी शनिवार को मतदान डाले जा रहे हैं. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा की बीच हैं. गौरतलब है कि यहां विधान परिषद की 37 एमएलसी सीटों पर चुनाव होनी थी, लेकिन 9 सीटों पर भाजपा के निर्विरोध जीत जाने के बाद अब मात्र 27 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इन 27 MLC सीटों के लिए 95 उम्मीदवार मैदान में है. जिनकी किस्मत का फैसला 58 जिलों की 739 बूथों केंद्रों पर 120657 मतदाता करेंगे. इस चुनाव की खास बात ये हैं कि बसपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. ऐसे में मुख्य मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है, जबकि कुछ सीटों पर निर्दलीय के उतरने से मुकाबला दिलचस्प और त्रिकोणि हो गया है.
ये भी पढ़ें-BJP का 42 वां स्थापना दिवस: PM Modi बोले, लोकतंत्र विरोधी ताकतों को परास्त करने तक लड़ते रहें
निर्दलीय ने बढ़ाई भाजपा की परेशानी
भाजपा सभी 27 सीटों पर चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रही है. वहीं, विधानसभा में हार का सामना करने वाली सपा 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा भाजपा गाजीपुर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रही है तो समाजवादी पार्टी ने एक सीट अपने सहयोगी आरएलडी (RLD)को दिया है, जिसे जीतने की काफी संभावना जताई जा रही है.. वहीं, बाहुबली राजा भैया की जनसत्ता पार्टी की टिकट पर प्रतापगढ़ सीट से अक्षय प्रताप सिंह ताल छोक रहे हैं. इसके अलावा वाराणसी सीट पर माफिया बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह और आजमगढ़ सीट पर भाजपा के एमएलसी यशवंत सिंह के बेटे निर्दलीय किस्मत आजमा रहे हैं.