UP MLC Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन ( UP MLC Election Result 2022) के लिए 36 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया है. भाजपा के खाते में 36 में से 33 सीटें आई हैं. गौरतलब 36 में से 9 सीटों भाजपा ने निर्विरोध जीत दर्ज की थी. बाकी बचे 27 सीटों पर भाजपा ने 24 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही भाजपा को विधान परिषद में भी पूर्ण बहुमत हासिल हो गया है. एमएलसी चुनाव में कांग्रेस और बसपा ने भाग नहीं लिया था. हालांकि, समाजवादी पार्टी इस चुनाव में भी पूरी ताकत से उतरी थी. लेकिन, सपा कहीं भी चुनाव में मुकाबले में ही नहीं दिखी. हालत ये रही कि सपा को एक भी सीट हाथ नहीं लगी है. इस बीच तीन निर्दलीय उम्मीदवार बाजी मारने में सफल रहे. .एमएलसी चुनाव परिणाम से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहे न्यूज नेशन के साथ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के उच्च सदन के लिए नवनिर्वाचित सभी सदस्यों को ट्वीट कर बधाई दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत ने फिर से स्पष्ट कर दिया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश की जनता राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन के साथ है.