UP Monsoon Session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हुआ. इसके बाद योगी सरकार ने मंगलवार को राज्य का अनुपूरक बजट पेश कर दिया. योगी सरकार ने 12,909 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया है. हालांकि पहले ऐसा माना जा रहा था कि योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 25 हजार करोड़ रुपये का पहला अनुपूरक बजट पेश कर सकती है. इसके साथ ही योगी सरकार ने कई योजनाओं की घोषणा की है. योगी सरकार अनुपूरक बजट में लगभग हर विभाग को जरूरत के हिसाब से बजट का आवंटन किया है. जिससे राज्य के विकास में तेजी आएगी.
ये भी पढ़ें: UP Weather: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना. मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
महाकुंभ के लिए बड़ी तैयारी कर रही योगी सरकार
जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार महाकुंभ के लिए बड़ी तैयारी कर रही है. जिससे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कोई परेशानी न हो. बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ अगले साल की शुरुआत में होगा. ऐसे में सरकार महाकुंभ को सफल बनाने के लिए पूरी कोशिश में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने ओलंपिक में रचा इतिहास, आज तक नहीं कर सका कोई ऐसा
दोपहर 12.20 बजे पेश किया गया बजट
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया. बता दें कि मानसून सत्र के पहले दिन यानी सोमवार को पहले दिन ही सत्र की कार्यवाही के दौरान हलचल देखने को मिली. बता दें कि राज्य की राजनीति में विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की सक्रियता इस बार ज्यादा देखने को मिल रही है. सोमवार को सपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के आसन के सामने आकर विरोध प्रदर्शन किया. सपा विधायकों ने योगी सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. सपा विधायकों ने आरोप लगाया कि योगी सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है.
ये भी पढ़ें: केरल के वायनाड में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, 100 से ज्यादा लोग मलबे में दबे, 5 की मौत
-
Jul 30, 2024 13:50 ISTजानें योगी सरकार ने बजट में किसे क्या दिया
UP Budget 2024 Allocation: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश कर दिया. उन्होंने कुल 12909 करोड़ 93 लाख रुपये का बजट पेश किया. जिसमें राजस्व लेखा व्यय को 4,227.94 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. जबकि पूंजी लेखा व्यय के लिए 7,981.99 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
वहीं प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार इस वर्ष के मूल बजट का सिर्फ 1.66 प्रतिशत है. अनुपूरक बजट में औद्योगिक विकास के लिए 7500.18 करोड़ रुपये दिए गए हैं. जबकि ऊर्जा विभाग को 2000 करोड़, परिवहन विभाग 1000 करोड़, नगर विकास विभाग (अमृत योजना सहायतार्थ) को 600 करोड़, उप्र कौशल विकास के लिए 200 करोड़, ग्रामीण स्टेडियम ओपन जिम के लिए 100 करोड़, माध्यमिक शिक्षा विभाग (284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब के लिए) 28.40 करोड़ रुपये, 1040 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में ICT लैब के लिए 66.82 करोड़, संस्कृति विभाग के लिए 74.90 करोड़, अटल आवासीय विद्यालय स्थापना के लिए 53.15 करोड़ व 2.79 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. जबकि रोजगार मिशन के लिए 49.80 करोड़ और विधानसभा सचिवालय में डाटा सेंटर नवीनीकरण हेतु के लिए 3.25 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है.
-
Jul 30, 2024 13:44 ISTविधानसभा में पेश किया गया यूपी बजट 2024
UP Budget 2024: योगी सरकार ने मानसून सत्र के दूसरे दिन यूपी विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश कर दिया. सरकार ने अनुपूरक बजट में कुल 12,909 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. ये धनराषि विभागवार आवंटित की जाएगी.
-
Jul 30, 2024 13:41 ISTरसोईयों का मानदेय बढ़ाकर 2 हजार किया गया- सीएम योगी
UP Monsoon Session: सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि, सपा सरकार में रसोईयों को सिर्फ 500 रुपये मानदेय मिलता था, जिसे हमने 2022 में बढ़कर 2 हजार रुपये प्रति माह कर दिया. सीएम ने कहा कि रसोईयों ने कोरोना काल में बेहतर कार्य कर शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया. आंगनबाड़ी-रसोईयों की अतिरिक्त आमदनी की भी व्यवस्था की गई है. हर ग्राम सभाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण किया गया है. सीएम योगी ने कहा कि सुल्तानपुर की बीसी सखी ने 16 लाख से अधिक का कमीशन कमाया.
-
Jul 30, 2024 12:13 IST'आपके उप मुख्यमंत्री आपको गच्चा देंगे',
UP Budget 2024: यूपी विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सीएम योगी के तंज का जवाब देते हुए सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि, "सीएम ने कहा कि 20 हजार महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती की है. हमें गच्चा नहीं मिला है, पांडे जी बहुत सीनियर हैं. 3 वर्ष आपके संपर्क में रहे, तो गच्चा तो आपने भी दिया. जब आपने गच्चा दिया तो उत्तर प्रदेश बहुत पीछे चला गया. अब 2027 में सपा फिर से आगे आएगी और अभी जो आपके डिप्टी चीफ मिनिस्टर हैं, वो आपको गच्चा देंगे."
-
Jul 30, 2024 12:06 ISTमहिला संबंधी अपराधों में आई कमी- सीएम योगी
UP Assembly Session: यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे के सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "मैं आपको विपक्ष के नेता के रूप में चयन के लिए बधाई देता हूं. एक अलग बात है कि आपने चाचा को गच्चा दे ही दिया. चाचा बेचारा हमेशा ऐसे ही मार खाता है उनकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा ऐसे ही भयभीत रहता है."
सीएम योगी ने आगे कहा कि, "24 हजार से ज्यादा महिला संबंधी अपराध थे प्रदेश के अंदर 2016 में अगर हम देखेंगे तो वो हैं 1838, लेकिन अगर 2024 में ये घटना 1373 घटनाएं हुई. ये घटनाएं बताती हैं कि इसमें 25 प्रतिशत की कमी आई. इस दौरान आबादी बढ़ होगी लेकिन इसमें गिरावट आ रही है."
#WATCH | Lucknow: Welcoming UP assembly Leader of Opposition Mata Prasad Pandey, UP assembly CM Yogi Adityanath says, "... I congratulate you for your selection as the LoP... 'Ek alag vishay hai ki aapne Chacha ko gaccha de hi diya' (It is a different subject that you have fooled… pic.twitter.com/wcxC4DlwRA
— ANI (@ANI) July 30, 2024 -
Jul 30, 2024 11:27 ISTसीएम योगी ने दिया सपा विधायक रागिनी सोनकर के सवाल का जवाब
UP Assembly Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. इस बीच सपा विधायक रागिनी सोनकर ने सदन में पूछे सवाल का सीएम योगी ने जवाब दिया. सीएम योगी ने बताया कि 2016 की तुलना में दहेज के मामलों में 17.5 प्रतिशत की कमी आई है. जबकि घरेलू हिंसा 25.03 फीसदी कम हुई है. वहीं राज्य में नाबालिग के खिलाफ यौन अपराधों में 24,402 अभियुक्तों सजा दिलाई गई. वहीं POCSO के मामले में भी बड़े स्तर पर सजा दिलाई गई. वहीं उत्तर प्रदेश देश में सजा दिलाने के मामले में तीसरा स्थान पर पहुंच गई है.
#WATCH | Lucknow: In the UP assemble, CM Yogi Adityanath says, "This government is very serious towards women safety. As soon as this government was formed, we created Anti-Romeo squads... When we created the Anti-Romeo squads, the first to oppose it was the Samajwadi Party. In… pic.twitter.com/vYuNyXr4aB
— ANI (@ANI) July 30, 2024 -
Jul 30, 2024 11:23 ISTदिल्ली कोचिंग हादसे के बाद योगी सरकार सख्त
UP Monsoon Session Live Update: दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान में हुई तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद योगी सरकार सख्त हो गई है. इसे देखते हुए यूपी सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत स्वीकृत बेसमेंट में दूसरे किसी काम के लिए या बिना अनुमति के बने बेसमेंट पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं. बेसमेंट के निरीक्षण के लिए प्राधिकरण स्तर पर टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही बारिश के मौसम में बेसमेंट की खोदाई करने पर भी रोक लगा दी गई है.