CM योगी के मुस्लिम प्रशंसक को जेल, बकरीद पर किया ऐसा काम कि...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवा का सुर्खियों में आए यामीन को आज शांति भंग के आरोप मे जेल की हवा खानी पड़ गयी। शांति भंग करने के आरोप में योगी के मुस्लिम प्रशंसक को एटा जनपद की थाना नयागांव थाना पुलिस ने जेल भेज दिया है।

author-image
Mohit Sharma
New Update
UP News

UP News ( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवा का सुर्खियों में आए यामीन को आज शांति भंग के आरोप मे जेल की हवा खानी पड़ गयी। शांति भंग करने के आरोप में योगी के मुस्लिम प्रशंसक को एटा जनपद की थाना नयागांव थाना पुलिस ने जेल भेज दिया है। योगी आदित्यनाथ के प्रशंसक यामीन ने एटा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यामीन के जेल जाने पर पुलिस बोली बवाली है यामीन। एटा जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रशंसक एवं भाजपा कार्यकर्ता यामीन सिद्दीकी को शांति भंग के आरोप में नयागांव थाना पुलिस ने जेल भेज दिया है। योगी प्रशंसक यामीन पर आरोप है कि उसने बकरीद के त्यौहार पर शांति और सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया है जिस के आरोप में नयागांव थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में योगी प्रशंसक यामीन को जेल भेज दिया है । हाल में ही यामीन सिद्दीकी सीने पर योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवा कर नेशनल मीडिया मे सुर्खियों में आए थे।

बाद में यामीन सिद्दीकी ने जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कर ली थी। हालांकि टैटू बनवा कर यामीन सिद्दीकी विवादों के घेरे में रहे और काफी सोशल मीडिया और मीडिया पर ट्रोल भी हुए थे।  पूर्व मे यामीन सिद्दीकी पर समाजवादी पार्टी का मजबूत कार्यकर्ता होने के आरोप लगे थे जिसके प्रमाण सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल भी हुए। योगी प्रशंसक यामीन सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि उनके कस्बा सराय अगहत में रविवार को बकरीद की नमाज पढ़कर लौटने पर कस्बे के ही दो लोगों ने धमकाया। आरोप है कि उक्त लोगों ने यामीन को मस्जिद आने पर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं यामीन को योगी भक्त बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बुरा भला कहा ।

यामीन के मुताबिक रविवार की सुबह वह कस्बा की ही ईदगाह पर नमाज पढ़ने के लिए गया। नमाज पढ़ने के बाद लौट रहा था तभी रास्ते में लाला वारसी और उसके भाई
शाहरुख ने घेर लिया। धमकी देते हुए कहा कि तू बहुत बड़ा योगी का फैन बनता है। मुख्यमंत्री के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। यामीन को शांति भंग के आरोप में जेल जाते वक्त नयागांव थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं यामीन ने बताया की उसने घटना से संबंधित शिकायत थाना नया गांव को लिखित रूप से की थी ।साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को ट्विटर हैंडल पर टैग करते हुए घटना के बारे में अवगत कराया था। यामीन ने उल्टा नयागांव थाना पुलिस पर हिरासत के दौरान मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है।

यामीन सिद्दीकी ने कहा कि मुझे भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रशंसक होने की वजह से इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है। यामीन ने कहा पूरे मामले को लेकर वह सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे और उनकी शिकायत करेंगे। जेल जाते वक्त योगी प्रशंसक यामीन सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे भी लगाए। मामले पर थाना प्रभारी सुनील कुमार श्रीवास्तव से जब बातचीत की गई उन्होंने बताया कि अपने आप को योगी का प्रशंसक बताने वाला यामीन बवाली किस्म का व्यक्ति है। शिकायत पर जांच की गई थी। जांच में उल्टा यामीन ही दोषी पाया गया है। जिस पर कार्यवाही करते हुए शांति भंग के आरोप में यामीन सिद्दीकी को एसडीएम न्यायालय से में जेल भेजा गया है।मामले पर डिप्टी एसपी राजकुमार सिंह ने बताया यामीन सिद्दीकी की क्षेत्र में काफी शिकायतें हैं। आए दिन विवादों के घेरे में
रहते हैं आज भी उनके द्वारा की गई शिकायत पर वे खुद ही दोषी पाए गए जिस पर शांति भंग के आरोप में न्यायालय पेश किया गया न्यायालय ने अभियुक्त को जेल भेज
दिया गया है।

Source : Rahul Sisodiya

up-police up Crime news UP Police News Muslim fan of CM Yogi
Advertisment
Advertisment
Advertisment