Advertisment

UP New District: नए साल से पहले यूपी में बना नया जिला, 'महाकुंभ मेला' रखा गया नाम

UP New District: योगी सरकार ने महाकुंभ 2025 को देखते हुए चार महीने के लिए प्रदेश में एक अस्थायी जिला बनाने की घोषणा कर चुकी है. जिले का नाम महाकुंभ मेला रखा गया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
mahakumbh 2025

हाकुंभ 2025 से पहले यूपी में बना नया जिला

Advertisment

UP New District: महाकुंभ 2025 की तैयारी जोरशोर से चल रही है. 12 साल में एक बार होने वाले इस आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार किसी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहती है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं.

चार महीने के लिए यूपी में बना नया जिला

वहीं, महाकुंभ 2025 को देखते हुए योगी सरकार ने चार महीने के लिए एक अस्थायी जिले की भी घोषणा कर दी है. इस जिले का नाम महाकुंभ मेला रखा गया है. इसके अंदर 4 तहसील और 67 गांव शामिल होंगे. अस्थायी जिला स्थायी जिले की तरह ही काम करेगा. साथ ही इसमें एसएसपी, डीएम व अन्य अधिकारियों के भी पद सृजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में खत्म हुआ 'खेल', CM के नाम पर लग गई मुहर

महाकुंभ में जुटेंगे 40 करोड़ श्रद्धालु

वहीं, महाकुंभ 2025 में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, वसंत पंचमी में चार करोड़ और मकर संक्रांति में शाही स्नान के लिए करीब ढाई करोड़ श्रद्धालु कुंभ मेले में पहुंचेंगे और आस्था की डुबकी लगाएंगे. इसका आयोजन करीब 4 लाख वर्ग मीटर जमीन पर हो रहा है.

यह भी पढ़ें- UP Farmer Protest: जानिए क्यों नोएडा से दिल्ली मार्च करेंगे किसान? इन रास्तों पर भारी जाम

76वां अस्थायी जिला घोषित

वहीं, महाकुंभ को लेकर यूपी में 76वां अस्थायी जिला घोषित किया जा चुका है. चार महीने तक यूपी में 75 नहीं बल्कि 76 जिले होंगे. राज्य सरकार ने 25 नवंबर को ही 76वां जिला बनाने का आदेश जारी कर दिया था. महाकुंभ को खास बनाने के लिए यूपी सरकार किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखना चाहती है. इसके लिए वह लगातार काम कर रहे हैं. महाकुंभ में आने वाले लोगों की यात्रा और रहने की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए भी एप्प लॉन्च किया जा रहा है. 

अस्थायी जिला कैसे बनता है?

किसी भी राज्य में अस्थायी जिला बनाने का अधिकार राज्य सरकार के पास होता है. इसके लिए आधिकारिक रूप से अधिसूचना जारी करनी होती है. इसके लिए या तो विधानसभा में कानून पारित करके नया जिला बना सकते हैं या फिर सीएम इसके लिए कार्यकारी आदेश जारी कर सकते हैं. बात दें कि 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होगा. 

Mahakumbh 2025 UP New District
Advertisment
Advertisment
Advertisment