UP: फिर से अंधविश्वास की बलि चढ़ा मासूम, 9 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, यूपी पुलिस का सिपाही भी शामिल

UP: उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां यूपी पुलिस के सिपाही सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन सभी ने तंत्र-मंत्र की सनक में एक 9 साल के मासूम की बलि दे दी.

UP: उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां यूपी पुलिस के सिपाही सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन सभी ने तंत्र-मंत्र की सनक में एक 9 साल के मासूम की बलि दे दी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Deoria witchcraft murder case

Deoria witchcraft murder case Photograph: (Social)

UP News: उत्तर प्रदेश में तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास ने एक बार फिर इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. यहां देवरिया जिला स्थित सदर कोतवाली क्षेत्र के पटखौली गांव में 9 वर्षीय बच्चे आरुष की हत्या के मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. इससे से भी ज्यादा शर्मनाक और हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि इस वारदात में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था. बीते 28 जुलाई से लापता मासूम का पता जब पुलिस जांच में चला तो जो सच सामने आया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था.

तांत्रिक के कहने पर दी गई बलि

Advertisment

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरुष की बलि देने की साजिश उसके ही दो सगे फूफाओं ने रची. बताया गया है कि दोनों भाइयों ने एक तांत्रिक से संपर्क किया था, जिसने उन्हें विश्वास दिलाया कि किसी मासूम की बलि देने से उनकी किस्मत खुल जाएगी और जीवन में तरक्की मिलेगी. इस अंधविश्वास में डूबकर उन्होंने अपने ही भांजे को मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस सिपाही निकला आरोपी

इस मामले में सबसे चौंकाने वाला पहलू ये है कि आरोपियों में यूपी पुलिस का एक सिपाही नीरज भी शामिल है, जो मृतक का सगा फूफा है. उसके साथ उसका भाई धीरज, तांत्रिक दिनेश और एक अन्य युवक सुधीर को भी गिरफ्तार किया गया है. चारों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.

क्रूरता की हद पार

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पहले बच्चे का अपहरण किया, फिर उसे सुनसान जगह पर ले जाकर धारदार हथियार से हत्या की. इसके बाद शव को बोरे में डालकर सरयू नदी में बहा दिया गया. फिलहाल, पुलिस नदी में सघन तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक शव नहीं मिल पाया है.

एसपी ने दी ये प्रतिक्रिया

देवरिया के पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया है कि चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल से लेकर नदी किनारे तक के सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जैसे ही शव बरामद होता है, पोस्टमॉर्टम के जरिए हत्या की पुष्टि कर कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा. इस खौफनाक वारदात ने न सिर्फ जिले बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है.

यह भी पढ़ें: UP Crime News: बेटी से छेड़छाड़ करना पड़ा युवक को भारी, बौखलाये पिता ने ले ली जान, चाकू से किया था हमला

up Murder case Crime news UP deoria news Deoria Deoria Crime News Uttar Pradesh UP News up Crime news state news state News in Hindi
Advertisment