UP Crime News: उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक पत्रकारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस हमले में पत्रकार का साथी भी घायल हो गया. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. गुरुवार को पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हमले का कारण भूमि विवाद हो सकता है.
क्या बोले पुलिस अधिकारी
फतेहपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विजय शंकर मिश्र ने बताया कि एक समाचार एजेंसी के फतेहपुर जिला स्तरीय संवाददाता दिलीप सैनी (45) पर बुधवार की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास के पास कुछ चाकूधारी लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें बचाने आए उनके सहयोगी शाहिद खान भी हमले में घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Retention List: MI, CSK, RCB और PBKS समेत सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट जारी, देख चौंक जाएंगे
इलाज के दौरान तोड़ा दम
एएसपी के मुताबिक, सैनी की इलाज के दौरान कानपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई, जबकि खान का अभी भी इलाज चल रहा है. मिश्रा ने बताया कि पत्रकार की पत्नी की शिकायत के आधार पर सात नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: Diwali के दिन लखपति से सीधे करोड़पति बने ये 11 खिलाड़ी, 55 लाख से 13 करोड़ पहुंचे Rinku Singh
जानें क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि करोड़ों की प्रॉपर्टी बेचने के विवाद में बिसौली में 30 अक्तूबर की देर रात पत्रकार और उनके साथी पर चाकुओं से हमला किया गया. जिसमें 45 साल के पत्रकार दिलीप सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए,उन्हें कानपुर के एलएलआर अस्पताल लाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. लेकिन उनके साथी का अभी भी इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि शहर के भिटौरा रोड बिसौली गांव में रहने वाले दिलीप सैनी लखनऊ के बिंदकी, राधा नगर, गाजीपुर और फतेहपुर समेत जिले के कई कस्बों में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. बुधवार रात वह लाला बाजार में रहने वाले अपने दोस्त शाहिद के साथ घर पर थे. इसी दौरान करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने उनपर चाकुओं से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: Diwali Celebration in J&K: जम्मू-कश्मीर में भी धूमधाम से मनाई गई दिवाली, आतिशबाजी करते नजर आए जवान