Advertisment

UP Nikay Chunav: SC से यूपी सरकार को बड़ी राहत, HC के फैसले पर लगाया स्टे

UP Nikay Chunav : यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से यूपी सरकार (UP Government) को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच (Allahabad High Court) के फैसले पर स्टे लगा दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
supreme court

Supreme Court( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

UP Nikay Chunav : यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से यूपी सरकार (UP Government) को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच (Allahabad High Court) के फैसले पर स्टे लगा दिया है. SC ने हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दिया है, जिसमें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को ओबीसी को आरक्षण दिए बिना जनवरी तक राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव कराने का निर्देश दिया गया था.  

यह भी पढ़ें : Tripura Assembly Election : त्रिपुरा में होगा 2023 का पहला राजनीतिक मुकाबला, मैदान तैयार, पहुंचने लगे राजनेता

उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव मामले में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है. इस याचिका पर SC 4 जनवरी को सुनवाई के लिए तैयार हो गया था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दिया है. साथ ही कोर्ट ने तीन महीने देरी से निकाय चुनाव कराने की भी मंजूरी दे दी है. इस बीच वित्तीय दायित्वों को लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो सकती है. SC ने कहा कि तीन महीने के अंदर ही आयोग अपना काम पूरा करे और इस दौरान कोई भी नीतिगत निर्णय नहीं लिया जाएगा. 

आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी स्थानीय निकाय चुनावों पर सरकार की मसौदा अधिसूचना को खारिज करते हुए तत्काल प्रभाव से चुनाव कराने का आदेश दिया था. HC ने कहा था कि ओबीसी आरक्षण तय करने में यूपी सरकार ने SC के ट्रिपल टेस्ट फॉर्मूले का पालन नहीं किया है, इसलिए अब बिना ओबीसी आरक्षण लागू किए निकाय चुनाव कराया जाए. 

यह भी पढ़ें : Pakistan कल 'अच्छा-बुरा' तालिबान कर रहा था, आज दोनों के ही बीच बुरी तरह पिस रहा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के संबंध में दिए गए आदेश का हम स्वागत करते हैं. उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई समय सीमा के अंतर्गत ही OBC आरक्षण लागू करते हुए यूपी सरकार निकाय चुनाव संपन्न कराने में मदद करेगी.

Source : News Nation Bureau

up nagar nikay chunav UP Nikay Chunav up nikay chunav news SC on up nikay chunav nikay chunav up local urban bodies elections Supreme Court stays Allahabad HC order OBC reservation issue up nikay chunav 2022 nikay chunav news
Advertisment
Advertisment
Advertisment