यूपी पंचायत चुनाव आरक्षण अधिसूचना जारी, लागू किया गया रोटेशन सिस्टम

साल 2015  में आरक्षण की स्थिति है वह 2021 में नहीं होगी. 11 से लेकर 15 तारीख के बीच में जिला पंचायतों के आरक्षण 20 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी. कुछ सीटें अनुसूचित जाति के लिए होगा. 826 ब्लॉकों में जिलेवार किस श्रेणी में आरक्षित होगा.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Allahabad High Court dismisses the petition for reservation in panchay

यूपी पंचायत चुनाव आरक्षण अधिसूचना जारी( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

पिछले पांच चुनावों के वह पद किसके लिए आरक्षित था उसका संज्ञान लिया जाएगा इस बार आरक्षण करने के पहले जो पदों का स्थानों का आवंटन का आरक्षण नियमावली 1994 है सबसे पहले शेड्यूल टाइप महिला शेड्यूल टाइप से शेड्यूल कास्ट महिला से शेड्यूल कास्ट का ओबीसी अनारक्षित ब्लॉक प्रमुखों के 5 पद आरक्षित होते हैं शेड्यूल कास्ट के लिए 5 में 4 महिलाओं के लिए कुशीनगर देवरिया बलिया दो सोनभद्र के आरक्षण होंगे. साल 2015  में आरक्षण की स्थिति है वह 2021 में नहीं होगी. 11 से लेकर 15 तारीख के बीच में जिला पंचायतों के आरक्षण 20 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी. कुछ सीटें अनुसूचित जाति के लिए होगा. 826 ब्लॉकों में जिलेवार किस श्रेणी में आरक्षित होगा. यह राज्य स्तर पर जारी होंगी एवं जिला पंचायतों के आरक्षण प्रक्रिया भी राज्य स्तर पर जारी होगी.

जिलाधिकारी हैं ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर के आरक्षण प्रणाली तय करेंगे.जो पद शेड्यूल कास्ट या फिर शेड्यूल कास्ट महिला के लिए हैं वह अनारक्षित व ओबीसी हो सकते हैं. पूरे प्रदेश में 2 जिला पंचायत ऐसी थी जो आज तक शेड्यूल कास्ट के लिए नहीं आरक्षित हुई एवं 7 ऐसी जिला पंचायत की जो महिलाओं के लिए नहीं हुई।2 मार्च से लेकर 8 मार्च तक आपत्ति 6 दिन में आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. बता दें कि एसटी के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष में कोई पद आरक्षित नहीं है.
ब्लॉक प्रमुख के 5 पद आरक्षित है. 330 ग्राम पंचायत के पद एसटी (ST) के लिए आरक्षित है.

SC के लिए 16 जिला पंचायत के पद आरक्षित हैं. पिछड़ी जातियों के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष के 20 पद आरक्षित होंगी. महिलाओं के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष के 25 पद आरक्षित होंगे. 27 जिला पंचायत अध्यक्ष के पद अनारक्षित होंगे. जिलों के सापेक्ष प्रदेश में कुल 75 जिला पंचायत अध्यक्ष के पद हैं.

प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के कुल पद 826 है.

एसटी (ST) के लिए 5 पद आरक्षित हैं.

SC के लिए 171 पद आरक्षित होंगे,

OBC के लिए 223 पद आरक्षित होंगे.

बाक़ी पद अनारक्षित होंगे

प्रदेश में ग्राम पंचायतों की संख्या 58194

ST के लिए 330 पद आरक्षित,
SC के लिए 12045 पद आरक्षित,
OBC के लिए 15712 पद आरक्षित

प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर आरक्षण चार्ट 15 फरवरी तक तैयार हो जाएगा और सभी जिलों के DM ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किस वार्ड, ब्लॉक या ग्राम पंचायत में कौन सा आरक्षण लागू किया है. इसकी सूची 15 मार्च तक साशन को उपलब्ध कराई जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • 2015  में आरक्षण की स्थिति है वह 2021 में नहीं होगी.
  • कुछ सीटें अनुसूचित जाति के लिए होगा.
  • प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के कुल पद 826 है.

Source : News Nation Bureau

up-panchayat-election UP Panchayat Chunav rotation system यूपी पंचायत चुनाव आरक्षण रोटेशन सिस्टम पंचायत चुनाव आरक्षण
Advertisment
Advertisment
Advertisment