Advertisment

UP Panchayat Election Results 2021 Live: बीजेपी-सपा में चल रही कांटे की टक्कर

यूपी पंचायत चुनाव के लिए रविवार से मतगणना की शुरुआत हुई. सोमवार दोपहर बाद तक अंतिम परिणाम आने की संभावना है. अब तक के सूचना के आधार पर 1,64,680 उम्मीदवारों को निर्वाचित घोषित कर दिया गया.

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
UP Panchayat Election Results

UP Panchayat Election Results 2021( Photo Credit : ANI)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में पिछले महीने 4 चरणों में हुए पंचायत चुनाव के लिए रविवार से मतगणना की शुरुआत हुई. सोमवार दोपहर बाद तक अंतिम परिणाम आने की संभावना है. अब तक के सूचना के आधार पर 1,64,680 उम्मीदवारों को निर्वाचित घोषित कर दिया गया. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को जारी बयान के अनुसार रात साढ़े 8 बजे तक प्रदेश के सभी जिलों से मिली सूचना के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य पद के 1,12,358 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत प्रधान के पद पर 16,510 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर 35,812 उम्मीदवार निर्वाचित घोषित कर दिए गए. ताजा अपडेट्स के लिए बने रहिए www.newsnationtv.com के साथ...

  • May 03, 2021 18:27 IST

    इटावा सैफई द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य अभिषेक उर्फ अंशुल यादव की हुई जीत. अभिषेक उर्फ अंशुल यादव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई है. अभिषेक उर्फ अंशुल को 16254 वोटो से जीत मिली है. वहीं भाजपा प्रत्याशी को 6356 वोट मिले हैं. अभिषेक उर्फ अंशुल सपा व प्रसपा के संयुक्त प्रत्याशी थे. इससे पहले अभिषेक जिला पंचायत अध्यक्ष थे.



  • May 03, 2021 17:30 IST
    कासगंज- वोटों की गिनती को लेकर बवाल

    सदर विकास खंड क्षेत्र के नसरतपुर ग्राम पंचायत से महिला प्रत्याशी मालती देवी 5 वोटों से जीती थी. तीसरी बार रीकाउंटिंग में हारीं. बिजली का तार पकड़ कर जान देने का प्रयास किया. प्रत्याशी के पति ने जिला प्रशासन पर मारपीट करने का आरोप लगाया.



  • May 03, 2021 17:25 IST
    जौनपुरः VVIP प्रत्याशियों को मिली हार

    बरसठी के वार्ड संख्या 51 से पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. पारसनाथ यादव की छोटी बहू उर्वशी यादव को हार का सामना करना पड़ा.
    बक्शा विकासखण्ड के वार्ड नंबर 26 से मिस इंडिया फेमिना 2015 की रनरअप रहीं दीक्षा सिंह भी पंचायत चुनाव में हार गईं.



  • May 03, 2021 17:18 IST
    बांदाः इन जिला पंचायत सदस्यों का जीतना तय

    वार्ड नं. 1- राजा विश्वकर्मा (सपा)
    वार्ड नं. 2- रजनी यादव  (सपा)
    वार्ड नं 3- मंजू देवी (बीजेपी)
    वार्ड नं 4- इंद्रजीत यादव (सपा)
    वार्ड नं 5- देवानन्द दिवेदी (बीजेपी)
    वार्ड नं 7- अरुण पटेल (अपना दल)
    वार्ड नं 8- भरत सिंह (निर्दलीय)
    वार्ड नं 9- गायत्री सिंह (सपा)
    वार्ड नं 10- सीता सिंह (बसपा)
    वार्ड नं 11- धनंजय सिंह (निर्दलीय)
    वार्ड नं 12- स्वेता सिंह (बीजेपी)
    वार्ड नं 13- गया निषाद (निर्दलीय)
    वार्ड नं 15- सुजाता राजपूत (बसपा)
    वार्ड नं 16- संतराम सिंह (बीजेपी)
    वार्ड नं 18- लक्षमानिया (बीजेपी)
    वार्ड नं 19- सदाशिव अनुरागी (बीजेपी)
    वार्ड नं 20- राकेश मास्टर (बीएसपी)
    वार्ड नं 22- मयंक द्विवेदी (बीएसपी)
    वार्ड नं 23- आशा वर्मा (बीजेपी)
    वार्ड नं 24- सुमनलता पटेल (निर्दलीय)
    वार्ड नं 25- संजना कुशवाहा (बीजेपी)
    वार्ड नं 26- मीराबाई पटेल (अपना दल)
    वार्ड नं 27- डॉ शेखर (सपा)
    वार्ड नं 28- कमलेश साहू (बीएसपी)
    वार्ड नं 30- शिवकरण दिनकर (बीएसपी)



  • May 03, 2021 17:08 IST
    उन्नावः सपा समर्थित 18 जिला पंचायत सदस्य जीते

    1-सिकंदरपुर सरोसी प्रथम सीट- अशोक सिंह चंदेल 

    2 -हिलौली प्रथम सीट- अंकित यादव  

    3- बिछिया द्वितीय सीट- उपासना यादव 

    4- बिछीया तृतीय सीट- मालती रावत 

    5- बिछीया चतुर्थ सीट- मनमोहन सिंह यादव 

    6 - असोहा द्वितीय सीट- पूजा रावत

    7- असोहा तृतीय सीट- सुनीता रावत 

    8- बीघापुर प्रथम सीट- लक्ष्मी पटेल

    9- बीघापुर तृतीय सीट- पूजा यादव 

    10- सिकन्दरपुर कर्ण तृतीय सीट- सीमा रावत 

    11- पुरवा प्रथम सीट से मंगल पासवान जीते।  

    12- फतेहपुर 84 प्रथम सीट- रमेश रावत

    13- मियांगज प्रथम सीट- दीबा सफ़वी

    14- मियांगंज द्वितीय सीट- फरहान सफ़वी

    15- हसनगंज द्वितीय सीट- ब्रजपाल यादव

    16- बांगरमऊ द्वितीय सीट- अंजर अहमद

    17- बांगरमऊ तृतीय सीट- दिलीप यादव 

    18 सफीपुर द्वितीय सीट- कृष्णा कुमारी रावत



  • May 03, 2021 17:04 IST
    उन्नाव में सपा का बोलबाला

    उन्नाव में 51 जिला पंचायत सदस्य पद है. 24 सीटों पर मतगणना चल रही है. बीजेपी समर्थित 9 प्रत्याशी और सपा समर्थित 18 प्रत्याशी जीत दर्ज कर चुके हैं.



  • May 03, 2021 16:55 IST
    अयोध्या में 24 सीटों पर सपा समर्थित प्रत्याशी आगे

    अयोध्या जिला पंचायत में बीजेपी को झटका लगता दिख रहा है. जिला पंचायत की 40 में से 24 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने बढ़त बनाई है. बस्ती जिला पंचायत की 43 में से 15 सीटों पर एसपी और 12 सीटों पर बीजेपी आगे है. वहीं आजमगढ़ की 54 में से 40 जिला पंचायत सीटों पर एसपी आगे है. यहां बीजेपी 9 और अन्य ने 5 सीटों पर बढ़त बनाई है.



  • May 03, 2021 15:41 IST
    गोरखपुरः ये बने जिला पंचायत सदस्य

    वार्ड नंबर 15 से 1126 वोटों से राजीव रंजन चौधरी की माता सरोज देवी विजयी घोषित हो चुकी है.
    वार्ड नंबर 42 से सपा समर्थित प्रत्याशी अवध नारायण यादव विजयी.
    वार्ड नंबर 37 से नारद मुनि यादव की पत्नी उर्मिला देवी चुनाव जीत गई.
    वार्ड नंबर 54 से बिट्टू राय जीते.
    वार्ड नंबर 56 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी मनोज कुमार शुक्ला जीते
    वार्ड नंबर 59 से ईश्वर मणि ओझा चुनाव जीते.
    वार्ड नंबर 18 से सपा समर्थित प्रत्याशी रेनू निषाद जीतीं.
    वार्ड नंबर 56 से भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार शुक्ला ने 692 वोट से शिकस्त दी.
    वार्ड नंबर 51 से जिला पंचायत के प्रत्याशी डॉ. प्रभुनाथ सोनकर जीत गए हैं.
    वार्ड नंबर 58 से जिला पंचायत के भाजपा प्रत्याशी विशाल ध्वज सिंह विजयी हुए हैं.



  • May 03, 2021 15:28 IST
    गोरखपुर: जिंदगी की जंग हारे अब चुनाव जीते

    गोरखपुर के पथरा के मिठवल ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवा के मतगणना में परिणाम आया तो सबकीं आंखें नम हो गईं. जीते हुए प्रत्याशी के पक्ष में जैसे जैसे मतपत्रों की संख्या बढ़ रही थी, वैसे ही समर्थक सिसक रहे थे. वजह ये थी कि जिस प्रत्याशी को जीत मिली, वे बीमारी के कारण 4 दिन पहले ही दम तोड़ चुके थे.



  • May 03, 2021 15:24 IST
    बलिया में नेता विपक्ष के बेटे हारे

    समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी के बेटे सहित अनेक सूरमाओं के रिश्तेदारों को पराजय का सामना करना पड़ा है. राम गोविंद चौधरी के बेटे रंजीत चौधरी बलिया के जिला पंचायत वॉर्ड संख्या 16 से पराजित हो गए हैं. वह तीसरे नंबर पर रहे.



  • May 03, 2021 14:46 IST
    गोरखपुर जिला पंचायत की 2 सीटों पर जीती बीजेपी

    सीएम योगी के गृह क्षेत्र गोरखपुर के 2 वॉर्डों में बीजेपी प्रत्याशी जीते हैं. जिला पंचायत के वॉर्ड नंबर 38 उरुवा बेलघाट से डिंकू मिश्र और वॉर्ड नंबर-19 कैंपियरगंज से साधना सिंह विजयी हुई हैं. साधना सिंह बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह की पत्नी हैं. वॉर्ड नंबर-54 से निर्दलीय प्रत्याशी बिट्टू राय ने निकटम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के जितेंद्र सिंह को 432 वोटों से हराया. वहीं गोंडा जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी को झटका लगा है. बीजेपी समर्थित प्रत्याशी और अवध क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पीयूष मिश्रा यहां एसपी प्रत्याशी से चुनाव हार गए हैं. मनकापुर वॉर्ड नंबर-4 से एसपी प्रत्याशी विजय कुमार यादव ने पीयूष मिश्रा को 600 से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी है.



  • May 03, 2021 14:43 IST
    बुलंदशहरः खंडोई में AAP समर्थक बना प्रधान

    बुलंदशहर के खंडोई ग्राम प्रधान पद पर AAP समर्थक प्रत्याशी पवन लोधी 165 वोटो से जीते



  • May 03, 2021 14:02 IST
    जिला पंचायत सदस्यः बीजेपी 491 और एसपी 364 सीटों पर आगे

    जिला पंचायत सदस्य की 1536 सीटों पर मिले रुझान और नतीजों के मुताबिक बीजेपी के कैंडिडेट 491 सीटों पर या तो जीत चुके हैं या आगे चल रहे हैं. वहीं मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी भी बीजेपी के करीब है. रुझानों में एसपी 364 सीटों पर आगे हैं. इसके अलावा बीएसपी 130 और कांग्रेस 52 सीटों पर आगे है. वहीं निर्दलीय और अन्य ने 499 सीटों पर बढ़त बनाई है.



  • May 03, 2021 13:59 IST
    लखनऊः दो बार की सांसद रीना चौधरी पीछे चल रहीं

    लखनऊ जिला पंचायत के वॉर्ड नंबर 15 से दो बार की सांसद रीना चौधरी पीछे चल रही हैं. लखनऊ के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर की बहू सविता जिला पंचायत वॉर्ड नंबर 7 से पीछे चल रही हैं.



  • May 03, 2021 13:25 IST
    मुलायम की भतीजी संध्या यादव चुनाव हारीं

    सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव मैनपुरी से चुनाव हार गई हैं. संध्या यादव ने हाल में ही सपा छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी. वे मैनपुरी के वार्ड नंबर 18 से जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार थीं.मुलायम की भतीजी संध्या यादव चुनाव हारीं



  • May 03, 2021 12:23 IST
    मेरठः बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों की विपक्ष से कांटे की टक्कर

    मेरठ में 33 जिला पंचायत की सीट पर मतगणना अभी भी जारी है.
    निर्दलीय भी कई सीटों पर दे रहे टक्कर
    वार्ड 10 में चल रही कांटे की टक्कर
    वार्ड 11 से भाजपा प्रत्याशी आगे
    वार्ड 12 से भाजपा प्रत्याशी आगे 
    वार्ड 13 में रालोद प्रत्याशी अनिकेत भारद्वाज आगे
    वार्ड 14 में सपा प्रत्याशी सम्राट मलिक आगे
    वार्ड 18 से भी आगे बताये जा रहे भाजपा प्रत्याशी
    वार्ड 29 में भी कांटे की टक्कर जारी
    वार्ड 32 का कुछ ही देर में आ सकता है रिजल्ट



  • May 03, 2021 11:35 IST
    फिरोजाबाद में निर्दलीय प्रत्याशियों का बोलबाला

    फिरोजाबाद जिले में जिला पंचायत सदस्य पद पर अभी मतगणना जारी है. वार्ड संख्या 4 से सपा प्रत्याशी मनोज यादव आगे चल रहे हैं. वार्ड संख्या 5 से निर्दलीय राकेश कुमार आगे. वार्ड सांख्य 6 से निर्दलीय राजीव कुमार राजपूत आगे हैं. वार्ड संख्या 7 से निर्दलीय दिनेश यादव आगे हैं. वार्ड संख्या 9 से सपा प्रत्याशी प्रशांत यादव आगे चल रहे हैं. तो वहीं वार्ड संख्या 10 से निर्दलीय प्रदीप यादव झब्बू आगे चल रहे हैं.



  • May 03, 2021 11:10 IST
    गोरखपुर में सपा का दबदबा

    वार्ड संख्या 45 में जिला पंचायत सदस्य में बसपा व सपा के बीच कांटे की टकर चल रही है. मात्र 25-50 मतों का अंतर चल रहा है. वार्ड संख्या 46 में जिला पंचायत सदस्य में सपा प्रत्याशी आलोक गुप्ता साढ़े 4 हजार मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी पंकज पांडेय से आगे चल रहे हैं. यहां सपा प्रत्याशी आलोक गुप्ता की जीत सुनिश्चित है. वार्ड संख्या 47 में जिला पंचायत सदस्य के सपा प्रत्याशी जितेंद्र यादव सबसे ज्यादा 11 हजार मतों से आगे चल रहे हैं. इनकी जीत सुनिश्चित है. संभावना है कि पूरे जनपद में सर्वाधिक मत जीत दर्ज करेंगे. वार्ड संख्या 48 में भी सपा के बागी प्रत्याशी दुर्गेश यादव करीब डेढ़ हजार मतों से निकटम प्रत्याशी मनोज निषाद से आगे चल रहे हैं.



  • May 03, 2021 11:09 IST
    1,64,680 उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित किया गया

    राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को जारी बयान के अनुसार रात साढ़े 8 बजे तक प्रदेश के सभी जिलों से मिली सूचना के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य पद के 1,12,358 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत प्रधान के पद पर 16,510 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर 35,812 उम्मीदवार निर्वाचित घोषित कर दिए गए. 



  • May 03, 2021 11:02 IST
    लखनऊ: महात्मा ज्योतिबा राव फुले इंटर कॉलेज में गिनती जारी

    लखनऊ: महात्मा ज्योतिबा राव फुले इंटर कॉलेज में पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती जारी है.



gram-panchayat-election-results up-panchayat-election up-panchayat-election-results up-panchayat-election-result-2021 block-pramukh-chunav-results uttar-pradesh-panchayat-election-results up-panchayat-election-news-in zila-panchayat-election-results-2021
Advertisment
Advertisment