Advertisment

यूपी पुलिस ने प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किया, भूपेश बघेल का लखनऊ हवाईअड्डे के बाहर धरना

बीते 36 घंटों से सीतापुर में हाउस अरेस्ट हुई प्रियंका गांधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रियंका पर धारा 144 के उलंघन करने और शांति भंग करने का आरोप है. उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा सकता है.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
priyanka gandhi new

priyanka gandhi ( Photo Credit : File photo)

Advertisment

बीते 36 घंटों से सीतापुर में हाउस अरेस्ट हुई प्रियंका गांधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रियंका पर धारा 144 के उलंघन करने और शांति भंग करने का आरोप है. उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा सकता है. यूपी पुलिस ने प्रियंका गांधी के अलावा दीपेंद्र हुड्डा, अजय लल्लू के साथ सात अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर ली है. इन सभी पर शांति भंग की आशंका और धारा 144 का उलंघन के आरोप में यह मामला दर्ज किया गया है. यूपी के लखीमपुर खीरी में भड़की हिंसा (Lakhimpur Khiri Violence) को लेकर प्रियंका गांधी ने किसानों के समर्थन में आगे आई थीं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी किसानों से मिलने जा रही थी इस दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया था.

यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी की सफाईगीरी, हिरासत के दौरान कमरे में लगाई झाड़ू

प्रियंका को सीतापुर के गेस्ट हाउस में रखा गया था. हिरासत में प्रियंका गांधी अपने कमरे की सफाई करती दिखाई दी थीं. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी को जहां हिरासत में रखा गया था वहां ड्रोन से निगरानी की जा रही थी. प्रियंका गांधी को जिस गेस्ट हाउस में पुलिस ने रखा है, वहां का एक वीडियो सामने आया है. 

छत्तीसगढ़ के सीएम को लखनऊ हवाईअड्डे पर रोका
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मंगलवार को लखनऊ में हवाई अड्डे से बाहर निकलने से रोक दिया गया. मुख्यमंत्री बघेल ने एक वीडियो ट्वीट करके लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने संबंधी जानकारी दी. बघेल का राजधानी लखनऊ में प्रेस ब्रीफिंग का कार्यक्रम था. उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, 'बिना किसी आदेश के मुझे लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका जा रहा है.' फोटो में बघेल को सफेद कुर्ता-पाजामा में देखा जा सकता है. वे फर्श पर बैठे हुए है जबकि पुलिसकर्मी और गार्ड्स उनके आसपास मौजूद हैं. फिलहाल बघेल एयरपोर्ट पर धरने पर ही बैठे हैं. 

चिदंबरम ने प्रियंका की हिरासत को अवैध बताया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की हिरासत को पूरी तरह से अवैध बताया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि इससे साबित होता है कि उत्तर प्रदेश में कानून का कोई शासन नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानून और उनके आदेश का पालन करती दिख रही है.

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment