कानपुर कांड के बाद पुलिस ग्रेटर नोएडा अनिल दुजाना गैंग के हिस्ट्रीशीटर बदमाश चंद्रपाल के घर बादलपुर पुलिस सत्यापन करने पहुंची. बादलपुर पुलिस के साथ हिस्ट्रीशीटर बदमाश के परिवार वालों ने अभद्रता की. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया.
बताया जा रहा कि पुलिस बदमाश की गाड़ी और कुछ प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में लेना चाहती थी, लेकिन वहां पर बदमाश चंद्रपाल के घरवालों ने विरोध कर दिया. लाठी लिए एक कॉन्स्टेबल को लोगों ने घेर लिया था. वहां से कुछ दूरी पर पुलिस की गाड़ी थी. जिसके बाहर एक और पुलिसकर्मी मौजदू था. लेकिन इन दो लोगों और एक गाड़ी के अलावा कोई भी और फोर्स आसपास दिखाई नहीं पड़ रही है.
इसे भी पढ़ें:जिम संचालन की मांग को लेकर सीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
लोग जबरदस्ती पुलिसकर्मी की नेम प्लेट देखने की भी कोशिश कर रहे थे. सवाल यह है कि ऐसे में अगर इन पुलिस वालों के साथ कानपुर जैसा कोई बड़ा हादसा हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? हालांकि बाद आज पुलिस ने इस घटना पर मुकदमा दर्ज किया और 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
और पढ़ें: खालिस्तानी समर्थक संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' पर बड़ी कार्रवाई, 40 वेबसाइट को किया गया बंद
पुलिस ने अनिल दुजाना गैंग के 4 सक्रिय सदस्यों पर कार्रवाई करते हुए 15 लाख रुपए की नगदी समेत करोड़ों रुपए की संपत्ति कुर्क कर दी है. पुलिस ने इन चारों के पास से बीएमडब्ल्यू और ऑडी समेत लगभग 6 गाड़ियों को जब्त कर लिया है.
Source : News Nation Bureau