उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन क्लीन तो पहले से ही चलाया जा रहा है, लेकिन विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर खौफ में है. विकास के सफाया के बाद मुख्यमंत्री योगी प्रदेश के सभी गैंगस्टरों को क्लीन करने के आदेश दिए हैं. योगी ने सूबे के DGP और STF को सारे गैंगस्टरों को एनकाउंटर करने के आदेश दिए. इसके बाद से लगातार एसटीएफ उत्तर प्रदेश में बदमाशों का खात्मा करने जुटी हुी है. ऐसे में अब बदमाशों के परिजनों को भी डर सताने लगा है. प्रदेश के टॉप 25 अपराधियों की लिस्ट में शुमार कुख्यात बदमाश उधम सिंह की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में उसकी सुरक्षा को लेकर याचिका दायर की है.
ऊधम सिंह इस वक्त आजमगढ़ की जेल में बंद है. उधम सिंह पर हत्या और रंगदारी के कई मुकदमे भी दर्ज हैं, जिसको लेकर उसको अलग-अलग जिलों में पेशी पर आना पड़ता है. ऐसे में उधम सिंह के परिजनों को उसके एनकाउंटर का डर सताने लगा है. ऊधम सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह ने उसकी सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. ऊधम सिंह के वकील ने बताया कि पेशी पर लाते समय STF ने किठौर में पहले भी उस पर हमला किया था. इसी आशंका को देखते हुए पत्नी के कहने पर ऊधम की सुरक्षा के लिए एक याचिका दायर की गई है. पुष्पा सिंह अभी करनावल गांव की चेयरमैन भी है. एनकाउंटर के डर से बदमाश या तो सरेंडर कर रहे हैं या फिर अंडरग्राउंड हो रहे हैं.
Source : News Nation Bureau