UP Police Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा की वजह से इन परीक्षाओं को किया गया स्थगित, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

UP Police Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होने वाली है. किसी भी समय परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. वहीं, इस परीक्षा की वजह से कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
up police
Advertisment

UP Police Exam: पुलिस कॉन्स्टेबल रीएग्जाम 23 अगस्त से शुरू होने जा रही है. यह परीक्षा 23 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक चलेगी. कुछ ही दिनों में एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. दरअसल, यह परीक्षा इसी साल फरवरी महीने में ली गई थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. एक बार फिर से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल री-एग्जाम लिया जा रहा है. इस परीक्षा की वजह से उत्तर प्रदेश में होने वाली कई अन्य परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया. अब इन परीक्षाओं का नया एग्जाम शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है.

जल्द जारी किया जाएगा यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड

दरअसल, यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा की वजह से तीन भर्ती परीक्षाओं होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2023 स्कीनिंग एग्जाम, असिस्टेंट टाउन प्लानर परीक्षा 2023 और होम्योपैथिक रेजिडेंटल मेडिकल ऑफिसर स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 को रिशेड्यूल किया गया है. पहले इन परीक्षाओं का आयोजन 25 अगस्त 2024 को किया जा रहा था. वहीं, अब इन परीक्षाओं को 15 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर CM नीतीश का बड़ा ऐलान, 12 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

अगर आप भी यह परीक्षा देने जा रहे हैं तो एग्जाम से पहले यह पांच अहम नियम जान लें-

1. अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा सेंटर पर पहुंचना है. छात्र अपने साथ आधार कार्ड, एडमिट कार्ड लेकर जाएंगे. 
2. परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले ही एग्जाम सेंटर का गेट बंद कर दिया जाएगा. 
3. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक उपकरण, पर्स, जूलरी, इयरफोन, सिगरेट, कागज के टुकड़े आदि पर पूरी तरह से बैन है.
4. अगर कोई भी डमी कैंडिडेट पाया जाता है तो उस पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
5. एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारी सही-सही होनी चाहिए.

बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में कुल 48 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. पेपर लीक होने की वजह से सभी अभ्यर्थी री-एग्जाम दे रहे हैं. लंबे समय से सभी परीक्षा का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार उनका इंतजार खत्म हो चुका है. अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट  https://uppbpb.gov.in/ पर जाकर देख सकते हैं.

UP News UP Police Bharti today uttar pradesh news Uttar Pradesh news hindi UP Police Exam admit card
Advertisment
Advertisment
Advertisment