औवेसी का कांग्रेस-सपा पर तंज, कहा-बाबरी और दादरी का गठबंधन

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर तंज करते हुए मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने तंज कसा।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
औवेसी का कांग्रेस-सपा पर तंज, कहा-बाबरी और दादरी का गठबंधन
Advertisment

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर तंज करते हुए मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने तंज कसा। औवैसी ने दोनों दलों पर तंज करते हुए कहा,'अब तो बाबरी और दादरी दोनों एक हो गए हैं। सपा ने मुसलमानों का केवल इस्तेमाल किया है।' दादरी और बाबरी के बारे में औवैसी ने आगे कहा,' बाबरी मस्जिद का विध्वंस कांग्रेस के शासनकाल में हुआ था और दादरी में अखलाक नाम के आदमी की हत्या सपा शासनकाल में हुई।'

यूपी में जारी विधानसभा चुनावी मैदान में उतर रही अपनी पार्टी एमआईएम के प्रदेश चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में ओवैसी ने कहा , 'हमारी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में इस बार 36 प्रत्याशी उतारे हैं।'

इस अवसर पर उन्होंने सपा छोड़कर एमआईएम में शामिल हुए असीम वकार को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया। वकार ने इस अवसर पर कहा कि सपा ने मुसलमानों के हित में कोई काम नहीं किया और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने भाषणों में मुसलमानों का नाम तक नहीं ले रहे हैं, क्योंकि वह अब हिन्दुत्व की राह पर चल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: ओवैसी ने अखिलेश यादव से पूछे 12 सवाल

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब भी कोई मुसलमान आतंकी पकड़ा जाता है तो भाजपा शोर मचाती है। लेकिन, बीती 8 फरवरी को मध्य प्रदेश एटीएस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया।

इन सभी लोगों पर आरोप है कि ये खुफिया जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजते थे। इनमें से कई ऐसे हैं, जो भाजपा में अच्छे पदों पर काम कर रहें है। देशभक्ति की बातें करने वाली भाजपा इस बार खामोश क्यों है?

HIGHLIGHTS

  • यूपी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतर रही है औवेसी की एमआईएम 
  •  एमआईएम ने 403 विधानसभा सीटों में से 36 पर अपने प्रत्याशी उतारे
  • औवेसी ने सपा-कांग्रेस को गठबंधन को बताया बाबरी-दादरी का मेल  

Source : News Nation Bureau

AIMIM Chief Owaisi
Advertisment
Advertisment
Advertisment