अपने भतीजे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से हार के बाद नाराज शिवपाल यादव अलग पार्टी बनाएंगे। जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भावुक शिवपाल ने कहा, '11 मार्च को नेताजी आएंगे, उसके बाद हम पार्टी बनाएंगे।'
शिवपाल ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, 'मेहरबानी हो गई कि टिकट भी दे दिया, फॉर्म A और B भी दे दिया। नहीं तो निर्दलीय ही लड़ना होता।'
उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं की समाजवादी पार्टी में भी भीतर-घात करने वाले लोग हैं। उनसे सावधान रहने की जरूरत है।' शिवपाल ने कहा, 'बहुत से लोगों ने कहा है की जो कुछ हैं नेताजी की वजह से हैं, उन्हीं लोगों ने आज नेता जी को अपमानित करने का काम किया है।'
शिवपाल ने कहा कि अभी जो सरकार चली थी 5 साल, हमारे विभाग क्या किसी से कम अच्छे चले।
और पढ़ें: बेटे के खिलाफ मुलायम ने दिखाए बागी तेवर, कार्यकर्ताओं को दिया कांग्रेस की 105 सीटों पर चुनाव लड़ने का आदेश
आपको बता दें की अखिलेश-राम गोपाल गुट ने पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव को अध्यक्ष पद से हटा दिया था। जिसके बाद अखिलेश ने पार्टी की कमान संभालते हुए अपने चाचा शिवपाल यादव को प्रदेश पार्टी अध्यक्ष पद से हटा दिया था। यह मामला चुनाव आयोग पहुंचा जहां अखिलेश को सफलता मिली। कानूनी हार के बाद शिवपाल का पहला बयान आया है। शिवपाल जसवंत नगर सीट से विधायक हैं।
और पढ़ें: शिवपाल यादव ने जसवंतनगर सीट से भरा नामांकन, पोस्टर से गायब रहे अखिलेश
और पढ़ें: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव लखनऊ की सबसे अमीर प्रत्याशी,22करोड़ से भी ज्यादा की चल और अचल संपत्ति
HIGHLIGHTS
- शिवपाल यादव का ऐलान, 11 मार्च के बाद नई पार्टी बनाएंगे
- शिवपाल ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा टिकट देने के लिए धन्यवाद
- शिवपाल यादव ने कहा, जिन्हें नेताजी ने सबकुछ दे दिया वे ही हमला कर रहे थे
Source : News Nation Bureau