Advertisment

आजम खान की पत्नी और बेटे को फिर नोटिस, जारी हो चुका है वारंट

इससे पहले भी इन्हें नोटिस दिया गया था लेकिन लगातार गैर हाजिरी के चलते अब उनके खिलाफ वारंट भी जारी हो चुका है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Azam Khan

आजम खान( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा सीट से सांसद समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की पत्नी तंजीन फातमा और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को कोर्ट में पेश होने का फिर से आदेश दिया गया है. आपको बता दें कि यह आदेश रामपुर की एडीजे कोर्ट ने जारी किया है. यह पहला मौका नहीं है जब आजम खान की पत्नी और बेटे को नोटिस जारी किया गया हो इससे पहले भी इन्हें नोटिस दिया गया था लेकिन लगातार गैर हाजिरी के चलते अब उनके खिलाफ वारंट भी जारी हो चुका है.

आपको बता दें कि कोर्ट के वारंट जारी करने के बावजूद आजम खान और उनका परिवार कोर्ट में पेश नहीं हुआ. अबकी बार कोर्ट ने उन्हें 24 जनवरी को हाजिर होने का नोटिस जारी किया है. आपको बता दें कि रामपुर के सांसद और सपा नेता आजम खान की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कोर्ट के आदेश के बाद भी न पेश होने के चलते कोर्ट इस मामले में आजम खान के परिवार के साथ सख्ती से भी पेश आ सकता है.

यूपी में रामपुर के अजीम नगर थाने में सपा सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह सहित वक्फ बोर्ड के अधिकारियों के अलावा 9 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है. आपको बता दें कि इन सभी लोगों पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति को हड़पने का आरोप है.

Source : News Nation Bureau

Waqf Board Abdullah Rampur MP Azam Khan Court issued Warrant Tajin Fatima
Advertisment
Advertisment
Advertisment