Advertisment

UP: हॉस्पिटल ने नहीं दी एंबुलेंस, गरीब परिवार ने बाइक पर ढोया बेटे का शव

उत्तर प्रदेश के संभल में डॉक्टर्स की असंवेदनशीलता फिर से सामने आई है। डॉक्टर्स ने एक गरीब परिवार के युवक की लाश को घर तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस देने से मना कर दिया।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
UP: हॉस्पिटल ने नहीं दी एंबुलेंस, गरीब परिवार ने बाइक पर ढोया बेटे का शव

हॉस्पिटल (फोटो ANI)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के संभल में डॉक्टर्स की असंवेदनशीलता फिर से सामने आई है। डॉक्टर्स ने एक गरीब परिवार के युवक की लाश को घर तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस देने से मना कर दिया। इसके बाद युवक के परिजनों ने उसकी शव को बाइक पर रखा और घर तक ले गए।

जानकारी के अनुसार सूरजपाल नाम का युवक अपने दादा के साथ खेत में काम कर रहा था, इसी दौरान उसका एक्सिडेंट हो गया। परिजन उसे तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद डॉक्टर्स ने मृतक के परिजनों से कहा कि उसकी शव वे तुरंत हॉस्पिटल से ले जाएं।

और पढ़ें: कोयला चोरी में विधायक को मिली 3 साल की सजा, विधानसभा सदस्यता रद्द

सूरजपाल के एक रिश्तेदार ने बताया, 'डॉक्टर्स ने हमसे शव को तुरंत ले जाने को कहा था, हमने शव को अपने कंधों पर उठाया क्योंकि हॉस्पिटल ने स्ट्रेचर भी उपलब्ध नहीं करवाया, इसके बाद हम उसे बाइक पर लेकर आए क्योंकि एंबुलेंस के लिए भी मना कर दिया गया था।'

हालांकि हॉस्पिटल अथॉरिटी ने इस बात से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल की सभी औपचारिकताएं भी पूरी नहीं की और बिना बताए ही चले गए।

हॉस्पिटल की डॉक्टर अमृत सिन्हा ने कहा, 'मुझे पता चला था कि युवक को मृत अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया था, हॉस्पिटल अथॉरिटी ने पुलिस को केस के बारे में बताया था। लेकिन, इसी बीच उसके रिश्तेदार उसका शव हॉस्पिटल से ले गए। अगर वे हमें बताते तो हम एंबुलेंस जरूर उपलब्ध कराते।'

और पढ़ें: सोशल मीडिया पर पोस्ट से भड़की हिंसा, 13 वाहन किए आग के हवाले

Source : News Nation Bureau

HOSPITAL UP Bike ambulance Sambhal Deadbody Denied Sambhal govt
Advertisment
Advertisment
Advertisment