UP में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का एसटीएफ ने किया पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ की लखनऊ मुख्यालय स्थित टीम ने रविवार को अवैध शराब बनाने वाले गैंग का खुलासा किया है. गैंग को शराब बनाने वाले कच्चे सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
UP में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का एसटीएफ ने किया पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार

बरामद किया गया सामान।

Advertisment

यूपी एसटीएफ की लखनऊ मुख्यालय स्थित टीम ने रविवार को अवैध शराब बनाने वाले गैंग का खुलासा किया है. गैंग को शराब बनाने वाले कच्चे सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है. टीम ने 5770 लीटर अवैध रेक्टिफाइड स्पिरिट (Rectified Spirit), पैकेजिंग मशीन, 16 नकली पेटी, 63000 लेबल, दो बोरी यूरिया, 34000 कैप, सुपीरियर इंडस्ट्री बरेली पीले रंग के 1400 कैप, 24800 दारू की खाली शीशी, एक लाख 10 हजार QR कोड, इसके साथ अन्य सामान भी बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें- UP के लखीमपुर में कोएले की तरह जल रही जमीन, निकल रहा धुआं, ये है कारण

इस छापेमारी में गैंग के सरगना सूरज लाल उर्फ सुशील यादव सहित 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गैंग के तीन सदस्य फरार हो गए हैं. सभी को नवाबगंज भदोखर थाना क्षेत्र के पालेसर चौराहा स्थित राम तीर्थ यादव और सूर्यभान सिंह के घर से गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी में दो मोटरसायकिल और एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है.

एसटीएफ के मुताबिक यह गैंग अवैध शराब को प्रदेश के विभिन्न जनपदों- जैसे कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी रायबरेली, चित्रकूट, बाँदा, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर में लोकल स्तर पर सप्लाई करते हैं.

यह भी पढ़ें- हाथरस : तीन बेटियों ने इस समस्या के चलते PM मोदी को पत्र लिख कर आत्महत्या की अनुमति मांगी

साथ ही जनपद रायबरेली में स्वयं भी नकली शराब का निर्माण रेक्टिफिएड स्प्रिट से करते हैं. जिसके जहरीली होने की अत्यधिक संभावना बनी रहती है. यह जहरीली शराब ही आये दिन शराब से होने वाली बड़ी संख्या में मौतो के लिए जिम्मेदार होती है.

ये हुए गिरफ्तार

  • सूरज लाल उर्फ सुशील यादव पिता गंगालाल यादव निवासी जुगराज पुर, थाना ऊंचाहार, जिला रायबरेली.
  • ब्रजेश कुमार पिता अम्बिका प्रसाद निवासी मुगल का पुरवा ,थाना भदोखर ,जिला रायबरेली.
  • राहुल कुमार पिता शितलदीन जैसवाल निवासी चकसिराहरा, पोस्ट भाव, थाना भदोखर ,जिला रायबरेली.
  • सूर्यभान सिंह पिता भुल्लन सिंह निवासी सरायमोहमद शरीफ फतेहपुर ,थाना भदोखर ,जिला रायबरेली.
  • रत्नेश मिश्रा पिता केशव प्रसाद मिश्र निवासी 721 अमरीशपुरी कालोनी ,थाना कोतवाली नगर जिला रायबरेली.
  • रामतीरथ यादव पिता रामदुलारे यादव निवासी मानहेरू ,थाना भदोखर, जिला रायबरेली.
  • धर्मेंद्र कुमार पिता रामशंकर, निवासी मानहेरू ,थाना भदोखर ,जिला रायबरेली.

HIGHLIGHTS

  • 10 हजार QR कोड भी बरामद किए गए
  • आसपास के जिलों में बेंचते थे शराब
  • बाराबंकी में नकली शराब ही बनी थी जानलेवा
Raebareli up-police Raebareli News UP STF Fake Wine duplicate wine wine news raebareli hindi news
Advertisment
Advertisment
Advertisment