UP: STF ने पकड़ा अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर, 2 करोड़ के ड्रग्स बरामद हुए

यूपी के सहारनपुर जिले में एसटीएफ और चिलकाना थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी मे स्मैक की तस्करी करने वाले दो अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 2 करोड़ रुपये मूल्य की 1 किलो 700 ग्राम (स्मैक) नशीला पदार्थ जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान महताब चौधरी और शहनवाज उर्फ पप्पू, के रूप में हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि दुमखेड़ा रोड से जंगल के कच्चे रास्ते पर आरोपी नशे की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं. सूचना पर एसटीएफ और चिलकाना थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर दो अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया.

author-image
IANS
New Update
UP Police

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

यूपी के सहारनपुर जिले में एसटीएफ और चिलकाना थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी मे स्मैक की तस्करी करने वाले दो अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 2 करोड़ रुपये मूल्य की 1 किलो 700 ग्राम (स्मैक) नशीला पदार्थ जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान महताब चौधरी और शहनवाज उर्फ पप्पू, के रूप में हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि दुमखेड़ा रोड से जंगल के कच्चे रास्ते पर आरोपी नशे की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं. सूचना पर एसटीएफ और चिलकाना थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर दो अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया.

अधिकारी ने कहा, टीम ने दो लोगों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि वह नशीले पदार्थ की खरीद-फरोख्त करते है. इस अभियान में उनके कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम स्मैक व 25 हजार रुपये नगद, 1 स्कूटी और 2 मोबाइल फोन को जब्त किया गया. एएसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद स्मैक नशीला पदार्थ जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 करोड़ रुपये है. दोनों लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

UP News UP UP STF saharanpur News interstate drug smuggler
Advertisment
Advertisment
Advertisment