Ghaziabad Accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर खड़े मजदूरों से भरे कैंटर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा शनिवार देर रात मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव रेवड़ी रेवड़ा के पास हुआ. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के नजदीकी अस्तपाल में भर्ती कराया. जबकि मृतकों के शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.
दरअसल, हादसे का शिकार हुए मजदूर हरियाणा के गुन्नोर स्थित ईंट भट्ठे पर काम करते थे और ईद के मौके पर अपने घर जा रहे थे. कुछ घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उनको दिल्ली के जीबीटी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और उसको खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. हादसे में मरने वालों की पहचान इरसाद (20 वर्ष) उनकी मां नाजुमन 70 वर्ष, पलक(3 वर्ष) सबीना (21 वर्ष) व माया देवी (40 वर्ष) व चुन्नू (30 वर्ष) के रूप में की गई है. ये सभी लोग हरदोई जिले के मझिला थाना क्षेत्र के मझिला कुमरुआं गांव के रहने वाले थे.
हादसे में ये लोग हुए घायल-
- - 1 फैजान पुत्र सोनू शाहजहांपुर
- - 2 रासना पुत्री शाहिद शाहजहांपुर
- - 3 अंसिका पुत्री याकूब शाहजहांपुर
- - 4 नन्ही पत्नी याकूब शाहजहांपुर
- - 5 चांद बाबू पुत्र याकूब शाहजहांपुर
- - 6 सुनैनी पुत्री याकूब शाहजहांपुर
- - 7 गुफरान पुत्र छन्नू शाहजहांपुर
- - 8 खुर्शीद पत्नी चिन्नू शाहजहांपुर
- - 9 शान मोहम्मद पुत्र चिन्नू शाहजहांपुर
- - 10 शंकर पुत्र नन्हे हरदोई
- - 11 सुनहरा पुत्री इरसाद हरदोई
- - 12 महेंद्र पुत्र शंकर हरदोई
- - 13 रुचि पुत्री महेंद्र हरदोई
- - 14 हास्नूर पुत्र इरफान हरदोई
- - 15 रूबी पत्नी इरफान हरदोई
- - 16 शबनुर पुत्र इरफान हरदोई
- - 17 सुलेमान ताहिर शाहजहांपुर
- - 18 शाहिद पुत्र ताहर शाहजहांपुर
- - 19 शाद मोहम्मद पुत्र फतेह शेर शाहजहांपुर
- - 20 खुशनुमा पुत्री आबिद शाहजहांपुर
- - 21 शान मोहम्मद चिन्नू हरदोई
- - 22 अयान पुत्र सोनू शाहजहांपुर
Source : News Nation Bureau