उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. यहां पर एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें एक साथ आ गईं. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और अयोध्या धाम स्पेशल टक्कर होने से बाल-बाल बच गईं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली से जयनगर जाते वक्त चेन पुलिंग की वजह से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन के यार्ड में खड़ी थी. इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का पिछला हिस्सा सिग्नल पार कर गया और उससे आगे निकल गया.
ये भी पढे़ं: बिल्कुल नहीं थी उम्मीद, चुनाव जीतते ही एक्शन में आए ट्रंप, 48 लाख भारतीयों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान! डर का माहौल
2 ट्रेनें टकराने से बचीं
इसी बीच वाराणसी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन से रवाना होने वाली अयोध्या धाम स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दी गई. जैसे ही स्पेशल ट्रेन वाराणसी जंक्शन के पास यार्ड पर पहुंची, ड्राइवर ने देखा कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का पिछला हिस्सा अभी भी आगे उसी ट्रैक पर था. ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. ट्रेन धीमी होने से अयोध्या धाम स्पेशल स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से करीब 50 मीटर पहले रुक गई, इससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
यात्रियों ने राहत की सांस ली
ड्राइवर ने इस घटना की सूचना वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों को दी. रेल अफसरों को इस घटना के लिए सूचित किया गया. इसके बाद अधिकारियों ने दोनों ट्रेनों को दोबारा से शुरू करने की मंजूरी दी. इस घटना के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है.
ट्रेन को हरी झंडी देने वाले को सजा
घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. संबंधित विभागों को शामिल करते हुए जांच समिति गठित कर दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदार पक्षों पर कार्रवाई हो सकती है. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रेन को हरी झंडी देने वाले को सजा दी जा सकती है. इस हादसे को लेकर किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है. दोनों ट्रेनों के यात्री सुरक्षित हैं. गौरतलब है कि हाल के माह में देशभर में ट्रेनों में तोड़फोड़ की कोशिश हुई है. इसके चलते रेलवे विभाग हाई अलर्ट पर है.