Advertisment

यूपी में कब से पड़ना शुरू होगी ठंड? लोगों को अभी भी सता रही गर्मी, IMD ने बताया मौसम का हाल

UP Weather Update: उत्तर भारत में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन मैदानी इलाकों में अभी भी लोगों को दिन में गर्मी सता रही है. जबकि बहुत से लोगों को रात में भी पंखा चलाकर सोना पड़ रहा है. लेकिन आने वाले दिनों में मौसम के बदलने के आसार हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
UP Weather Today

यूपी वालों को ठंड का इंतजार! (File Photo)

Advertisment

UP Weather Update: नवंबर महीने के पांच दिन बीत चुके हैं लेकिन मौसम अभी भी गर्म बना हुआ है. हालांकि अब मौसम में धीरे-धीरे बदलाव होने लगा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के लोगों को अभी भी गर्मी सता रही है. हालांकि कुछ इलाकों में सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड का अहसास भी होने लगा है. लेकिन दिन में अभी भी लोगों को हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है.

हालांकि तापमान में आए दिन गिरावट देखी जा रही है. जबकि बारिश की संभावना अब बिल्कुल खत्म हो चुकी है. इस बीच भारत मौसम विभाग विभाग ने मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है. आईएमडी की मानें तो अगले कुछ दिनों में यूपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. जबकि उत्तरी और पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है. जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Big Decision: योगी कैबिनेट का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, बड़ी समस्याओं का हुआ समाधान, जश्न का माहौल

यूपी में आज कहां कैसा रहेगा मौसम

सबसे पहले बात करते हैं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बारे में तो यहां आज यानी 6 नवंबर बुधवार को मौसम खुशनुमा बना रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. हालांकि इस दौरान हल्की ठंडी हवाओं के चलने की भी संभावना है.

उधर कानपुर में बुधवार को दिनभर आसमान साफ रहेगा. इस दौरान यहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. लेकिन सुबह और शाम हल्की ठंड का एहसास भी होगा. उधर वाराणसी में आज मौसम शुष्क बना रहेगा. जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

राज्य के अन्य जिलों में मौसम का हाल

उधर प्रयागराज में आज मौसम सामान्य रहेगा. इस दौरान यहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि शाम के वक्त ठंडी हवाएं चल सकती हैं. वगीं ताज नगरी आगरा में दिन में मौसम साफ रहेगा. यहां का अधिकतम तापमान 29 डिग्री, तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. उधर मेरठ में अब लोगों को हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. यहां बुधवार को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रह सकता है.

ये भी पढ़ें: Pollution: छठ में दिल्ली की हालत खराब, 400 के पार हुआ प्रदूषण स्तर; जानें राजधानी के हालात

यूपी में कब शुरू होगी ठंड?

इन सबसे बावजूद यूपी वालों को अभी करीब 10 दिन और ठंड का इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि राज्य में ठंड का असर नवंबर के मध्य से दिखना शुरू होगा. हालांकि 15 नवबंर के बाद रात और सुबह के समय ठंड का असर ज्यादा दिखाई देगा, जबकि दिन में तेज धूप खिलने से लोगों को गर्मी महसूस होगी.  लेकिन दिसंबर के शुरू में न्यूनतम तापमान में गिरावट के बाद कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी.

Weather Update imd UP Weather Update Winter Season UP weather UP Weather Forecast
Advertisment
Advertisment
Advertisment