उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उपचुनाव को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक अशोक चंदेल (Ashok Chandel) की विधानसभा सदस्यता खत्म हुई. हमीरपुर विधायक की सदस्यता खत्म करने के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. 19 अप्रैल 2019 से हमीरपुर सीट खाली मानी जा रही है. इसी दिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया था.
यह भी पढ़ें ः Jammu-Kashmir: दो पुलिस कर्मी हथियार समेत लापता, आतंकवादियों से जुड़ने का शक
बता दें कि हाई कोर्ट ने अशोक चंदेल की आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखने का आदेश दिया. सेशन कोर्ट ने हत्या के आरोप में पहले ही सजा सुनाई थी. हमीरपुर के चर्चित हत्याकांड में सजा सुनाई गई थी. अशोक चंदेल पर 22 साल पहले 5 लोगों की हत्या में शामिल होने का आरोप साबित हुआ था. हाईकोर्ट के आदेश के बाद अशोक चंदेल ने सरेंडर किया था.
यह भी पढ़ें ः IAF इजराइल से खरीदेगा SPICE बम, बालाकोट हमले में इसी बम का किया गया था इस्तेमाल
13 मई को सरेंडर के बाद बीजेपी विधायक अशोक चंदेल जेल में है. मामले का संज्ञान लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने पत्र भेजा था. अशोक चंदेल की विधानसभा सदस्यता खत्म करने के लिए प्रमुख सचिव विधानसभा और प्रमुख सचिव गृह को पत्र भेजा था. अब हमीरपुर सीट पर उपचुनाव भी होगा. यूपी में 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. सांसद निर्वाचित होने से 11 विधानसभा सीट खाली हुई है. अवतार सिंह भड़ाना के इस्तीफे से भी मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट खाली हुई है.
Source : News Nation Bureau